|
फ्रांस के प्लातिनी बने यूएफ़ा अध्यक्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांसीसी फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मिशेल प्लातिनी को यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफ़ा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. जर्मनी के शहर डसेलडोर्फ़ में हुए यूएफ़ा के चुनाव में उन्होंने 16 वर्षों से अध्यक्ष रहे लेनार्त योहानसन को हरा दिया. 52 सदस्यों के गुप्त मतदान में प्लातिनी को अगर सिर्फ़ दो वोट कम मिलते तो उन्हें बहुमत हासिल नहीं हो पाता और चुनाव दूसरे दौर में चला जाता. स्वीडन के 77 वर्षीय योहानसन 16 वर्षों तक यूएफ़ा के अध्यक्ष रहे और उनकी हार के बाद भी प्लातिनी ने फ़ौरन ही उनके सामने प्रस्ताव रखा कि वे यूएफ़ा के मानद अध्यक्ष पद पर रहें. डसेलडोर्फ़ में मौजूद यूरोपीय फुटबॉल के सर्वाधिक प्रभावशाली प्रतिनिधियों ने खड़े होकर योहानसन का अभिनंदन किया. प्लातिनी पहले ही इरादा ज़ाहिर कर चुके हैं कि वे चैंपियंस लीग में क्लबों के प्रवेश को सीमित करने के हामी हैं. चुनाव में विजयी होने के बाद प्लातिनी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे यूरोपीय फुटबॉल बिरादरी का प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा मिला है, यह मेरी रोमांचक यात्रा की शुरूआत है." उन्होंने कहा, "क्लबों की संख्या कम करने के बारे में अंतिम निर्णय यूएफ़ा की कार्यकारी समिति को करना है लेकिन मैं संतुलन स्थापित करने का हिमायती हूँ." लेकिन योहानसन चैंपियंस लीग में खेलने वाले क्लबों की संख्या कम करने के प्रस्ताव का खुलकर विरोध करते रहे हैं. उनका कहना है कि चैंपियंस लीग एक सफल टूर्नामेंट है इसलिए उसमें छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. चैंपियंस लीग यूरोप की क्लब स्तर की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता है जिसके मैचों का प्रसारण दुनिया भर में होता है और यूएफ़ा को मैच के प्रसारण के अधिकारों की बिक्री से मोटी आमदनी भी होती है. | इससे जुड़ी ख़बरें फुटबॉल खिलाड़ी जॉर्ज बेस्ट का निधन25 नवंबर, 2005 | खेल फ़ुटबॉल कोच स्टिंग ऑपरेशन में15 जनवरी, 2006 | खेल चैलसी ने प्रीमियरशिप ख़िताब जीता29 अप्रैल, 2006 | खेल जयपुर में बन रही हैं फुटबॉल की पताकाएँ06 जून, 2006 | खेल पहला मैच नहीं खेलेंगे माइकल बलाक08 जून, 2006 | खेल जर्सी नंबर सात का जादू29 जून, 2006 | खेल मैतरात्सी ने ज़िदान पर 'चुप्पी' तोड़ी05 सितंबर, 2006 | खेल कैनावारो सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फुटबॉलर27 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||