|
फ़ुटबॉल कोच स्टिंग ऑपरेशन में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के फ़ुटबॉल कोच स्वेन गोरान एरिक्सन एक स्टिंग ऑपरेशन का शिकार हुए हैं और उन्होंने बेस बदलकर बातचीत करने वाले एक पत्रकार से कहा कि अगर इंग्लैंड 2006 का फ़ुटबॉल विश्व कप जीत जाता है तो वह कोच की ज़िम्मेदारी से हट जाएंगे. ब्रिटेन के एक अख़बार न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड ने यह ख़बर छापी है. एरिक्सन को यह कहते हुए भी बताया गया है कि वह सौदेबाज़ी के तहत एस्टन विला का मैनेजर बनने के लिए भी तैयार हो गए. इंग्लैंड के फ़ुटबॉल एसोसिएशन ने अख़बार के इस लेख पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम कोई औपचारिक टिप्पणी करने से पहले लेख को पूरी तरह से समझ लेना चाहते हैं." अख़बार के इस लेख में डेविड बेकहम और माइकल ओवन के बारे में भी एरिक्सन की टिप्पणी छापी हैं. एरिक्सन काँट्रैक्ट के हिसाब से 2008 की गर्मियों तक इंग्लैंड के फ़ुटबॉल कोच रहेंगे. लेख में कहा गया है कि भेस बदलकर एक पत्रकार ने एरिक्सन से संपर्क किया और कहा कि वह दुबई में एक नई फ़ुटबॉल अकादमी के कोच के अवसर के बारे में उनसे बात करना चाहता है. समझा जाता है कि एरिक्सन ने फ़ुटबॉल एसोसिएशन की मंज़ूरी से मध्य पूर्व देशों का दौरा भी किया. अख़बार में छपे लेख के मुताबिक एरिक्सन ने पत्रकार से यह भी कहा है कि अगर वह चाहें तो डेविड बेकहम इंग्लैंड की टीम में खेलने के लिए वापस आ सकते हैं और स्ट्राइकर माइकल ओवन न्यूकासल की टीम के साथ ख़ुश नहीं हैं. अख़बार के अनुसार एरिक्सन ने कहा है कि "इंग्लैंड टीम का मैनेजर बना रहने के लिए साढ़े पाँच साल की अवधि काफ़ी लंबी है. बहरहाल, अगर हम 2006 का विश्व कप जीत लेते हैं तो मैं यह ज़िम्मेदारी छोड़ दूंगा." | इससे जुड़ी ख़बरें लंदन होगा 2012 ओलंपिक का मेज़बान06 जुलाई, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||