|
पचासी हज़ार पाउंड में बिके बेकम के जूते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नॉर्वे के एक अरबपति ने मशहूर फ़ुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकम के जूते 85 हज़ार पाउंड या कहें कि एक लाख 48 हज़ार डॉलर में ख़रीदे हैं. इदार वॉलविक नाम के इस अरबपति ने ये जूते नॉर्वे के एक टेलीविज़न शो पर एक चैरिटी संस्था से खरीदे. जूतों की बिक्री से मिली रक़म पाकिस्तान के भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए इस्तेमाल की जाएगी. इन पैसों से भूकंप प्रभावितों के लिए टेंट ख़रीदे जाएँगे. बेकम के इन्हीं जूतों की बिक्री से एशिया के सूनामी प्रभावितों के लिए भी पैसे जुटाए गए थे. सूनामी राहत कोष के लिए पैसे जुटाने के मकसद से हुए समारोह के दौरान ही चैरिटी संस्था को ये जूते मिले थे. इस साल अक्तूबर में पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में ज़बरदस्त भूकंप आया था जिसमें क़रीब 74 हज़ार लोग मारे गए थे और हज़ारों लोग बेघर हो गए थे. संयुक्त राष्ट्र लगातार कहता आया है कि दक्षिण एशिया में आए भूकंप के बाद राहत कार्यों के लिए और धनराशि की ज़रूरत है. | इससे जुड़ी ख़बरें लंदन होगा 2012 ओलंपिक का मेज़बान06 जुलाई, 2005 | खेल तीसरे बेटे का नाम क्रूज़ रखा बेकम ने21 फ़रवरी, 2005 | खेल बेकम ने औपचारिक रूप से माफ़ी मांगी13 अक्तूबर, 2004 | खेल सबसे ज़्यादा कमाई डेविड बेकम की03 मई, 2004 | खेल स्पेन में ही रहना चाहते हैं बेकम20 मई, 2004 | खेल बेकम की आत्मकथा की ज़बरदस्त बिक्री10 नवंबर, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||