BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 अप्रैल, 2006 को 22:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चैलसी ने प्रीमियरशिप ख़िताब जीता
चेलसी क्लब के खिलाड़ी - फ्रैंक लैम्पार्ड
जीत की ख़ुशी
इंग्लैंड के चैलसी क्लब ने प्रीमियरशिप फ़ुटबॉल ख़िताब लगातार दूसरी बार जीत लिया है.

इस जीत के लिए चैलसी ने स्टैमफ़ोर्ड ब्रिज स्टेडियम में हुई भिड़ंत में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से हराया.

एक समय ऐसा आ गया था कि चैलसी को दूसरी बार जीत का ख़िताब हासिल करने के लिए सिर्फ़ एक अंक की ज़रूरत थी और विलियम गैलास ने पाँचवें मिनट में सिर से किए गए गोल के ज़रिए जीत का रास्ता तैयार किया.

जो कोल ने घंटे भर के खेल के बाद बेहतरीन गोल दागा और चैलसी की तरफ़ से तीसरा गोल रिचर्डो करवाल्हो ने तीसरा शानदार गोल किया.

लेकिन जीत का यह माहौल तब कुछ फीका पड़ता नज़र आया जब चैलसी के दमदार खिलाड़ी वेयरन रूनी को खेल से बाहर होना पड़ा.

रूनी मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रमुख स्तंभ था.

चैलसी के प्रबंधक मौरीन्हो ने कोल और अर्जेन रोबिन को अपनी टीम में बहाल किया. ग़ौरतलब है कि चैलसी की टीम एफ़ए कप फ़ुटबॉल के सेमीफाइनल में लिवरपूल से हार गई थी.

खेल के 54वें मिनट में कोल ने चैलसी के लिए दूसरा गोल लगभग कर ही दिया था लेकिन कुछ इंच का फ़ासला रह गया. मगर उसके छह मिनट बाद ही जब उन्हें दूसरा मौक़ा मिला तो उन्होंने गोल दागने में कोई क़सर नहीं छोड़ी.

रूनी की उलझन

जब खेल के 15 मिनट बचे थे तब रूनी एक ऐसी घटना में उलझ गए जिससे विश्व कप के लिए इंग्लैंड की योजनाओं पर बादल छाते दिखाई दिए.

रूनी फ़रेरा के साथ उलझ गए लेकिन दाहिना पैर उसी तरह घायल कर बैठे जैसाकि उन्होंने यूरोप 2004 के खेल में पुर्तगाल में किया था.

और फिर वह स्ट्रैचर पर नज़र आए जिससे दोनों ही टीमों के प्रशंसकों के लिए एक अजीब सा माहौल पैदा हो गया.

चैलसी की तरफ़ से पहला गोल गैलास ने पाँचवें मिनट में, दूसरा जो कोल ने 61वें मिनट में और तीसरा गोल रिकार्डो कार्वाल्हो ने 73वें मिनट में किया.

जीत मुश्किल थी
 खेल के परिणाम से शायद यह प्रतिबंबित नहीं होता कि मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ने कैसा खेल दिखाया. उन्होंने हमारी जीत को वाक़ई बहुत मुश्किल बनाया और अपने आक्रामक खेल में वे सचमुच बेहतरीन थे. लेकिन आख़िरकार प्रीमियरशिप ख़िताब जीतने के लिए हमने अपनी दावेदारी मज़बूती से दिखाई.
चैलसी के मैनेजर

चैलसी के प्रबंधक होज़े मौरीन्हो का कहना था, "खेल के परिणाम से शायद यह प्रतिबंबित नहीं होता कि मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ने कैसा खेल दिखाया. उन्होंने हमारी जीत को वाक़ई बहुत मुश्किल बनाया और अपने आक्रामक खेल में वे सचमुच बेहतरीन थे. लेकिन आख़िरकार प्रीमियरशिप ख़िताब जीतने के लिए हमने अपनी दावेदारी मज़बूती से दिखाई."

खेल के परिणाम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रबंधक सर एलेक्स फर्ग्यूसन का कहना था, "यह एक मुश्किल मैच था लेकिन मैं नहीं समझता कि 3-0 का आँकड़ा हमारे खेल को सही तरीके से पेश करता है. अगर आप आसानी से गोल हार जाएँ, जैसाकि हमने इस मैच में किया तो इसके लिए आपको ही ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है."

"खेल में हमारा भी काफ़ी हिस्सा रहा और कुछ बेहतरीन पैंतरेबाज़ी भी की लेकिन अंतिम रूप से वह सब दर्ज नहीं हो सका. लेकिन चैलसी इस जीत के हक़दार हैं क्योंकि उन्होंने सचमुच अनोखा खेल दिखाया."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>