|
खेल से संन्यास लेंगे ज़िदान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस के फ़ुटबॉल खिलाड़ी ज़िनेदिन ज़िदान ने इस साल जर्मनी में होने वाले फ़ुटबॉल विश्व कप के बाद खेल से संन्यास लेने की घोषणा की है. ज़िनेदिन ज़िदान फ़ुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड की ओर से खेलते हैं. ज़िनेदिन ज़िदान ने एक फ़्रांसीसी टेलीवीज़न चैनल से बातचीत में कहा, "ये मेरा अंतिम फ़ैसला है." पिछले कुछ समय से ज़िदान चोट के चलते काफ़ी परेशान रहे हैं. ज़िदान ने अपने क्लब रियाल मैड्रिड के खराब प्रदर्शन को भी संन्यास लेने का एक कारण बताया है. ज़िदान ने चोट के बारे में कहा, "मुझे अपने शरीर का भी ख़्याल रखना है और मैं एक साल और खेलने की स्थिति में नहीं हूँ." रियाल मैड्रिड के साथ 33 वर्षीय ज़िदान का अभी एक साल का करार बचा है. उन्होंने कहा कि पूरी स्थिति को अभी से स्पष्ट कर देना उचित रहेगा. रियाल मैड्रिड ने उन्हें वर्ष 2001 में छह करोड़ साठ लाख डॉलर की रकम देकर साइन किया था और उस समय वे विश्व के सबसे मंहगे खिलाड़ी थे. फ़ुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फ़ीफ़ा ने ज़िनेदिन ज़िदान को वर्ष 2003 का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया था. ज़िदान ये ख़िताब 1998 और 2000 में भी पा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ुटबॉल अफ़्रीकी कप मिस्र ने जीता10 फ़रवरी, 2006 | खेल रोनाल्डिनियो बने 'प्लेयर ऑफ़ द ईयर'19 दिसंबर, 2005 | खेल विश्व कप फ़ुटबॉल के मुक़ाबले तय09 दिसंबर, 2005 | खेल रियाल मैड्रिड की कमाई सबसे ज़्यादा05 अक्तूबर, 2005 | खेल रोमांचक मुक़ाबले में फ़्रांस जीता13 जून, 2004 | खेल ज़िदान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित15 दिसंबर, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||