BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 फ़रवरी, 2006 को 02:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ुटबॉल अफ़्रीकी कप मिस्र ने जीता
खिलाड़ी
मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूटआउट के ज़रिए हुआ
मिस्र ने आइवरी कोस्ट को हराकर रिकॉर्ड पाँचवीं बार फ़ुटबॉल के अफ़्रीकी कप पर कब्ज़ा किया है. फ़ाइनल मुक़ाबले में मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट के ज़रिए हुआ. मिस्र ने मैच 4-2 से जीता.

मैच के हीरो रहे मिस्र के एसाम एल हदेरी जिन्होंने दो पेनल्टी किक बचाए.

मोहम्मद अबाउत्रिका ने मैच में निर्णायक पेनल्टी किक दागी और इसी किक ने मिस्र को मैच जीताया.

निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. इसके बाद अतिरिक्त समय में मिस्र के पास मैच जीतने का मौका था लेकिन मिस्र इसका फ़ायदा नहीं उठा पाया.

काहिरा के स्टेडियम में हुए इस मैच को देखने के लिए करीब 75 हज़ार लोग जमा थे.

 "आइवरी कोस्ट एक अच्छी टीम है, हम उनके साथ पहले खेल चुके हैं और हम जानते थे कि उनके कमज़ोर पक्ष क्या हैं और मज़बूत पक्ष क्या
कोच, मिस्र फ़ुटबॉल टीम

आइवरी कोस्ट ने मैच में मिस्र को कड़ी टक्कर दी. पहले आधे घंटे में तो किसी भी टीम के पास गोल करने का ज़्यादा मौका नहीं था.

मैच के 34वें मिनट में मिस्र के अम्र ज़ाकी के पास मैच का रुख़ बदलने का बेहतरीन मौका था पर ऐसा नहीं हो सका.

120 मिनट के खेल के बाद स्कोर 0-0 था जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट शुरू हुआ.

शूट आउट में मिस्र के अहमद हसन पेनल्टी किक से गोल दागने में सफल रहे.

लेकिन आइवरी कोस्ट के कप्तान के गोल को मिस्र के गोलकीपर ने बचा लिया और आइवरी कोस्ट को मैच में हार का मुँह देखना पड़ा.

जीत के बाद मिस्र टीम को कोच ने कहा, "आइवरी कोस्ट एक अच्छी टीम है, हम उनके साथ पहले खेल चुके हैं और हम जानते थे कि उनके कमज़ोर पक्ष क्या हैं और मज़बूत पक्ष क्या."

मैच ख़त्म होने के बाद मिस्र टीम के समर्थकों ने जम कर जश्न मनाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>