|
पाकिस्तान की जीत, सिरीज़ बराबर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की फ़ुटबॉल टीम ने शनिवार को लाहौर में हुए मैच में भारत को 3-0 से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. दोनों देशों के बीच क्वेटा में हुआ पहला मैच ड्रॉ समाप्त हुआ था. जबकि पेशावर में भारत ने पाकिस्तान को 1-0 से हरा दिया था. लाहौर में हुए तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. क्वेटा में मैच ड्रा करने वाले पाकिस्तान के मोहम्मद ईसा ने अपनी टीम को तीसरे मिनट में ही गोल करके बढ़त दिला दी. उसके बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे को पछाड़ने की ज़ोरदार कोशिश की. भारत की गोल उतारने की कोशिश तो नाकाम हुई लेकिन 44 वें मिनट में पाकिस्तान को अपनी बढ़त और बढ़ाने में सफलता ज़रूर मिल गई. 44 वें मिनट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान तनवीर अहमद ने बेहतरीन गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. हाफ़ टाइम तक पाकिस्तान 2-0 से आगे था. दूसरे हाफ़ में तो पाकिस्तान की शुरुआत और शानदार रही. दूसरे हाफ़ के 15वें सेकेंड में ही आरिफ़ मोहम्मद ने गोल करके अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भी पाकिस्तान की टीम ने भारत पर दबाव बनाए रखा लेकिन वे गोल नहीं कर पाए. लेकिन भारत एक भी गोल उतारने में नाकाम रहा. पाकिस्तान को इस जीत के साथ भारत के साथ संयुक्त विजेता की ट्राफ़ी मिली. टीम को दो लाख रुपए की ईनामी राशि भी मिली. इसके अलावा पाकिस्तान फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन ने टीम को पाँच लाख रुपए देने की घोषणा भी की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||