|
रोनाल्डिनियो बने 'प्लेयर ऑफ़ द ईयर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन के बार्सिलोना क्लब की ओर से खेलने वाले ब्राज़ीलियन फ़ुटबॉल स्टार रोनाल्डिनियो को वर्ष 2005 का सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉलर घोषित किया गया है. फ़ुटबॉल की विश्व संस्था फ़ीफ़ा के इस सर्वोच्च व्यक्तिगत सम्मान के लिए पिछले साल भी रोनाल्डिनियो का ही चुनाव किया गया था. इस साल के सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी का पुरस्कार भी पिछले महीने रोनाल्डिनियो को ही दिया गया था. सोमवार को स्विटज़रलैंड के ज़्यूरिख़ में एक रंगारंग समारोह में उन्हें 'वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ द ईयर' का सम्मान दिया गया. पुरस्कार में चमचमाती ट्रॉफ़ी ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी सफलता में टीम के साथी खिलाड़ियों की भूमिका बताई. उनहोंने फ़ुटबॉल के खेल में लाने के लिए ईश्वर का भी धन्यवाद किया. राष्ट्रीय टीमों के कोचों और कप्तानों की वोटिंग में रोनाल्डिनियो को 960 अंक मिले. दूसरे नंबर पर रहे इंग्लैंड और चेल्सी टीम के लिए खेलने वाले फ़्रैंक लैम्पार्ड, लेकिन उन्हें मात्र 429 अंक मिले यानि रोनाल्डिनियो का आधा भी नहीं. रोनाल्डिनियो की टीम बार्सिलोना के लिए ही खेलने वाले कैमरून के खिलाड़ी सैमुअल एट्टो 190 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. रोनाल्डिनियो के करामती खेल की बदौलत बार्सिलोना क्लब इस साल स्पेन की राष्ट्रीय लीग का चैंपियन बन पाया. उन्होंने ब्राज़ील की राष्ट्रीय टीम में भी शानदार भूमिका निभाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें रोनाल्डिनियो बने सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी28 नवंबर, 2005 | खेल ब्राज़ील ने जीता कन्फ़ेडरेशंस कप29 जून, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||