BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 नवंबर, 2005 को 21:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोनाल्डिनियो बने सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी
रोनाल्डिनियो
रोनाल्डिनियो को पिछले साल फ़ीफ़ा की ओर से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला था
ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी और स्पैनिश क्लब बार्सिलोना से खेलने वाले रोनाल्डिनियो को वर्ष 2005 का सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है.

पेरिस में हुए एक शानदार समारोह में रोनाल्डिनियो को चमचमाती हुई ट्रॉफ़ी भेंट की गई. रोनाल्डिनियो को पहले से ही इस पुरस्कार का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था.

पिछले साल रोनाल्डिनियो को फ़ीफ़ा की ओर से साल का सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया था. 25 वर्षीय रोनाल्डिनियो के बाद दूसरे नंबर पर आए चेल्सी के लिए खेलने वाले फ़्रैंक लैम्पार्ड जबकि तीसरे नंबर पर रहे लिवरपूल के कप्तान स्टीवेन जेरार्ड.

चौथे नंबर पर आर्सेनल के थियर ऑनरी रहे जबकि पाँचवें नंबर पर रहे एसी मिलान की ओर से खेलने वाले एंद्रिय शेवचेन्को. शेवचेन्को पिछले साल यूरोप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने थे.

यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिनका प्रदर्शन यूरोपीय फ़ुटबॉल में शानदार रहता है.

प्रदर्शन

पिछले साल स्पैनिश क्लब बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए रोनाल्डिनियो ने शानदार प्रदर्शन किया था और 2004-05 सत्र में बार्सिलोना को स्पैनिश लीग ला लीगा का ख़िताब जितवाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी.

सर्वश्रेष्ठ 10 फ़ुटबॉल खिलाड़ी
1. रोनाल्डिनियो (बार्सिलोना)
2. फ़्रैंक लैम्पार्ड (चेल्सी)
3. स्टीवेन जेरार्ड (लिवरपूल)
4. थियरी ऑनरी (आर्सेनल)
5. एंद्रिय शेवचेन्को (एसी मिलान)
6. पावलो माल्दीनी (एसी मिलान)
7. एड्रियानो (इंटर मिलान)
8. ज़्लाटन इब्राहिमोविच (युवेन्टस)
9. काका (एसी मिलान)
10. सैमुएल एटो (बार्सिलोना)

इस सत्र में भी रोनाल्डिनियो शानदार खेल दिखा रहे हैं और उनका क्लब बार्सिलोना ला लीगा में शीर्ष पर है. हाल ही में स्टार खिलाड़ियों से सजी रियाल मैड्रिड को बार्सिलोना ने 3-0 से धूल चटाई और तीन में से दो गोल रोनाल्डिनियो ने मारे.

पेरिस में ट्रॉफ़ी ग्रहण करने के बाद रोनाल्डिनियो ने कहा, "इतने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच मौजूद रहना और सराहना पाना- यह मेरे लिए एक सपने की तरह है जो सच हुआ है. इससे मुझे प्रेरणा मिली है कि मैं आगे भी इसी तरह खेलता रहूँ."

रोनाल्डिनियो ब्राज़ील के तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए ये पुरस्कार मिला है. 1997 में ये पुरस्कार रोनाल्डो को और 1999 में रिवाल्डो को बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए मिला था.

66अर्जेंटीना बना चैंपियन
अर्जेंटीना ने ओलंपिक के फ़ुटबॉल मुक़ाबले में पराग्वे को हराकर स्वर्ण जीता.
66हथियार के बदले टिकट
हैती में ब्राज़ील एक अनोखा फ़ुटबॉल मैच खेलने जा रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>