BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 जून, 2004 को 07:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हथियार के बदले फ़ुटबॉल मैच का टिकट
रोनॉल्डो
रोनॉल्डो सहित सभी स्टार खिलाड़ी हैती में मैच खेलने के लिए तैयार हैं
ब्राज़ील की फ़ुटबॉल टीम हैती में एक अनोखा दोस्ताना मैच खेलने जा रही है जिसमें हथियारों के बदले टिकटें बेची जाएँगीं.

उम्मीद की जा रही है कि इस तरह से हैती में शांति सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे विद्रोही लड़ाकों से हथियार वापस लिए जा सकेंगे.

फ़रवरी में लेटिन अमरीका के सबसे ग़रीब देशों में से एक हैती में विद्रोह भड़क उठा था और दो सौ से अधिक लोग मारे गए थे.

वहाँ संयुक्त राष्ट्र की शांति सैनिकों की टीम का नेतृत्व ब्राज़ील कर रहा है.

मैच

हैती में फ़ुटबॉल और ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ियों को लेकर एक तरह की दीवानगी है और विद्रोह में लगे युवाओं से हथियार छुड़वाने के लिए इस दीवानगी के सहारे तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

 दो-चार फ़ुटबॉल के स्टार विद्रोहियों से हथियार छुड़वाने के लिए वो कर सकते हैं जो हज़ारों शांति सैनिक नहीं कर सकते
हैती के प्रधानमंत्री

इससे पहले शांति सैनिकों ने हैती में एक हज़ार फ़ुटबॉल मुफ़्त में बाँटे थे.

इस तरह के मैच का सुझाव हैती के प्रधानमंत्री गेरार्ड लैटॉर्शू ने मई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया था.

उन्होंने कहा था, "दो-चार फ़ुटबॉल के स्टार विद्रोहियों से हथियार छुड़वाने के लिए वो कर सकते हैं जो हज़ारों शांति सैनिक नहीं कर सकते."

संभावना है कि रोनॉल्डो जैसे स्टार खिलाड़ी तो टीम में होंगे ही, मैच के दौरान ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइस इनाशियो लूला डी सिल्वा भी वहाँ जाएंगे.

शांति सैनिक
हैती में शांति सैनिक विद्रोहियों से लड़ रहे हैं

ब्राज़ील के खेल मंत्री के अनुसार मैच 18 अगस्त को हो सकता है.

इन्होंने कहा, "रोनॉल्डो जाने को तैयार है, सभी खिलाड़ी हैती में शांति स्थापना की कोशिशों में सहायता के लिए तैयार हैं."

फ़ुटबॉल प्रेमियों के देश हैती में स्टेडियमों की हालत अच्छी नहीं है और सुरक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन फ़ीफ़ा ने वहाँ अंतरराष्ट्रीय मैचों पर प्रतिबंध लगा रखा है.

ब्राज़ील के खेल मंत्री ने कहा है कि मैच की ख़बरों से ही ब्राज़ील की फ़ुटबॉल टीम की टी-शर्ट की माँग हैती में एकाएक बढ़ गई है और वहाँ पाँच हज़ार टी-शर्ट भेजे जा रहे हैं.

अभी मैच की जगह तय नहीं की गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>