BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 फ़रवरी, 2004 को 02:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विद्रोहियो का महत्वपूर्ण शहर पर क़ब्ज़ा
हेती के विद्रोही
विद्रोहियों का अगला निशाना है राजधानी
हेती में राष्ट्रपति ज्याँ बर्टरैंड एरिस्टाइड को हटाने के लिए लड़ रहे विद्रोहियों ने देश के दूसरे बड़े शहर केप हेतियन पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

शहर के चार पुलिस थानों को जला दिया गया है. हज़ारों लोग सड़कों पर निकल आये हैं और शहर के प्रमुख बन्दरगाह को लूटा गया है.

हेती कैरेबियाई देश है. यूं तो स्वतंत्र होने वाला यह पहला कैरेबियाई देश है लेकिन दशकों से चली आ रही ग़रीबी, उत्पीड़न, हिंसा और तानाशाही ने इस देश की स्थिति बिगाड़ दी है.

83 आबादी वाला इस देश में विद्रोही, देश के राष्ट्रपति ज्याँ बर्टरैंड एरिस्टाइड का तख्ता पलट करना चाह रहे हैं.

केप हेतियन के बाद उनका अगला निशाना है राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस.

मुक़ाबला नहीं

पाँच लाख की आबादी वाले केप हेतियन शहर पर विद्रोहियों का क़ब्ज़ा आसानी से हो गया लगता है और उन्हें कोई कड़ा मुक़ाबला नहीं करना पडा.

News image
विद्रोही राष्ट्रपति को हटाने की माँग कर रहे हैं

जैसे ही लगभग 200 सशस्त्र विद्रोही शहर में घुसे, पुलिस वाले वहां से भाग गये.

टाइम्स अख़बार के पत्रकार डेविड ऐडम्स ने वहां से भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गोलीबारी पहले हवाई अड्डे पर शुरू हुई और फिर विद्रोही शहर की और बढ़े.

पलिस थाने पर हमले के बाद वहां से लगभग ढाई सौ क़ैदियों को छोड़ दिया गया.

रिपोर्टों में ये भी कहा गया है कि राष्ट्रपति के कुछ कट्टर समर्थक एक विमान से भाग जाने में सफल हुए हैं.

अब हेती की समस्या के राजनैतिक समाधान के लिये समय नहीं रह गया लगता.

विपक्ष के पास सिर्फ़ एक दिन का समय है जिसमें उसे ये फ़ैसला करना है कि वो उस अंतरराष्ट्रीय शांति योजना को स्वीकार करे या नहीं जिसमें एक गंठबंधन वाली सरकार का सुझाव है.

राष्ट्रपति एरिस्टाइड ने तो इसे स्वीकार कर लिया है लेकिन विपक्ष इसे स्वीकार करने से कतरा रहा है.

उनका कहना है कि राष्ट्रपति एरिस्टाइड ने एक लम्बे अरसे तक हिंसा और भ्रष्टाचार का सहारा लेकर शासन किया है इसलिये उन्हें राष्ट्रपति बनाये रखने वाले किसी भी समझौते से हेती की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>