|
फ़्रांस का हेती में सैनिक भेजने पर विचार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस ने कहा है कि वह हेती में अपने शांति सैनिक भेजने पर विचार करने को तैयार है. हेती के राष्ट्रपति ज्याँ बर्टरैंड एरिस्टाइड के विरोध में हुई व्यापक हिंसा में वहाँ कम से कम 50 लोग मारे गए हैं. विद्रोहियों ने राजधानी पोर्टओप्रिंस के अलावा कई अन्य शहरों में नए हमले किए हैं. समझा जाता लगभग 50 हथियारबंद विद्रोहियों ने उत्तरी शहर हिंशे में धावा बोलकर स्थानीय पुलिस कमांडर समेत तीन लोगों को मार डाला है. पुलिस अब वहाँ से भाग गई है और स्थानीय रेडियो के अनुसार अब वहाँ विद्रोहियों का क़ब्ज़ा है. इसके अलावा उत्तरी इलाक़े को जोड़ने वाली दो प्रमुख सड़कों पर भी सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है. अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयास ये ख़बर ऐसे समय में आई जब राष्ट्रपति ज्याँ बर्टरैंड एरिस्टाइड राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "हम लोगों को मरने से रोकने के लिए बातचीत करना चाहते हैं पर साथ ही इस काम में हम आपकी सहायता चाहते हैं. हमें मिलकर एक ऐसी राजनीतिक सीमा रेखा खींचनी होगी ताकि सबका सम्मान हो सके." राष्ट्रपति ने अमरीकी देशों के संगठन के नेतृत्व में हेती में अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षक सैनिक तैनात करने की भी अपील की है. हाल ही में अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल इस बारे में कुछ अन्य कैरीबियाई देशों और कनाडा के साथ इस प्रस्ताव पर बात कर चुके हैं. अब फ़्रांस ने भी कहा है कि वह हेती में अपने शांतिरक्षक सैनिकों की तैनाती पर विचार करने के लिए तैयार है. फ़्रांसीसी विदेश मंत्रि डोमिनिक डि विलेपां ने कहा कि उन्होंने हेती की स्थिति पर नज़र रखने के लिए पेरिस में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. उन्होंने ये स्पष्ट किया कि जब तक इस बारे में हेती के लोगों और क्षेत्रीय नेताओं के बीच कोई समझौता नहीं होता फ़ांस की सरकार कोई क़दम नहीं उठाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||