|
देश छोड़कर गए राष्ट्रपति एरिस्टीड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैरेबियाई देश हेती के राष्ट्रपति जाँ बर्टरंड एरिस्टीड देश छोड़कर चले गए हैं. राष्ट्रपति ने अपनी ओर से जारी एक बयान में कहा है कि देश में ख़ूनी विद्रोह को रोकने के लिए वे यह क़दम उठा रहे हैं. राष्ट्रपति ने बयान में कहा, "देश का संविधान हेती के लोगों के ख़ून से नहीं लिखा जाना चाहिए. अगर मेरे त्यागपत्र से हिंसा रुक जाती है तो मुझे देश छोड़ना स्वीकार है." देश में उनके ख़िलाफ़ बग़ावत चल रही है. पिछले कुछ दिनों से हथियारबंद विद्रोहियों ने हेती के कई इलाक़ों पर कब्ज़ा कर लिया था. राष्ट्रपति एरिस्टीड की जगह देश के सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख को अंतरिम नेता के रूप में शपथ दिलाई गई है. पुष्टि किसी ने भी राष्ट्रपति एरिस्टीड को जाते हुए तो नहीं देखा लेकिन अमरीका और फ़्रांस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अब वो हेती में नहीं हैं. माना जा रहा है कि एरिस्टीड पड़ोसी देश डोमिनिक गणराज्य में हैं लेकिन अभी इसके बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है. विद्रोही नेताओं ने धमकी दी थी कि वो तब तक राजधानी पोर्ट औ प्रिंस के आस पास घेरा डाले रहेंगे जब तक कि एरिस्टीड कुर्सी नहीं छोड़ देते. उसी के बाद एरिस्टीड ने ये क़दम उठाया. वैसे अमरीका और फ़्रांस ने भी राष्ट्रपति एरिस्टीड पर देश छोड़ने के लिए दबाव डाला था. लेकिन राष्ट्रपति एरिस्टीड के समर्थकों ने विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति आवास को घेर रखा है और राजधानी में कई जगहों से गोलीबारी की आवाज़ें आ रही हैं. दूसरी ओर विद्रोहियों के नियंत्रण वाले केप हेतियन शहर में उत्सव जैसा माहौल है और लोग राष्ट्रपति के देश छोड़ने की ख़बर से काफ़ी उत्साहित हैं और सड़कों पर नाच-गा रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||