|
रोनाल्डो बलात्कार के मामले में गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के फ़ुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के नामी पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बलात्कार के एक मामले में गिरफ़्तार करने के बाद ज़मानत पर रिहा किया गया है. रोनाल्डो को लंदन में दो अक्तूबर को एक महिला के साथ बलात्कार करने के संदेह में गिरफ़्तार किया गया था. स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने रोनाल्डो से पूछताछ की और फिर उनको ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने इस घटना पर अभी किसी तरह की टिप्पणी करने से मना किया है. रोनाल्डो पर एक महिला ने ये आरोप लगाया है कि उन्होंने लंदने के एक होटल के कमरे में उनके साथ बलात्कार किया. इसके एक दिन पहले रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड और फ़ुलहैम क्लब के बीच एक मैच खेलने के लिए लंदन गए थे. बुधवार को रोनाल्डो को बलात्कार के इस मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था जहाँ उन्हें हिरासत में ले लिया गया. बीबीसी के अपराध मामलों के संवाददाता का कहना है कि सामान्य प्रक्रिया के तहत पुलिस कथित रूप से पीड़ित और कथित रूप से अपराध करनेवाले व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद शाही अभियोजन पक्ष के पास भेज देती है. वहाँ ये तय किया जाता है कि किसी पर मुक़दमा चलाया जाना चाहिए कि नहीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||