|
विश्व कप फ़ुटबॉल के मुक़ाबले तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप फ़ुटबॉल के पहले दौर के मुक़ाबले तय हो गए हैं. पहले मैच में नौ जून को मेज़बान जर्मनी का मुक़ाबला कोस्टारिका से होगा. मौजूदा चैंपियन ब्राज़ील का पहला मैच 13 जून 2006 को क्रोएशिया से होगा. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं और इन्हें ए से एच तक कुल आठ ग्रुपों में बाँटा गया है. शुक्रवार शाम लाइपसिग में हुए ड्रॉ में टीमों के ग्रुप तय हुए. कुल 32 में से सात टीमें पहली बार विश्व कप मुक़ाबलों में भाग ले रही हैं. पहले दौर के 48 मैच नौ जून से 23 जून तक जर्मनी के 12 शहरों में आयोजित किए जाएँगे. आठों ग्रुप इस प्रकार हैं- ग्रुप-ए ग्रुप-बी ग्रुप-सी ग्रुप-डी ग्रुप-ई ग्रुप-एफ़ ग्रुप-जी ग्रुप-एच | इससे जुड़ी ख़बरें ईस्ट बंगाल के कोच जेल पहुँचे03 दिसंबर, 2005 | खेल फुटबॉल खिलाड़ी जॉर्ज बेस्ट का निधन25 नवंबर, 2005 | खेल आख़िर माराडोना ने मान ही लिया23 अगस्त, 2005 | खेल विश्व कप फ़ुटबॉल की एशियाई टीमें तय08 जून, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||