BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 दिसंबर, 2005 को 21:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईस्ट बंगाल के कोच जेल पहुँचे
सुभाष भौमिक
सुभाष भौमिक केंद्रीय उत्पाद कर अधिकारी भी हैं
भारत के प्रतिष्ठित फ़ुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल के कोच और उत्पाद कर अधिकारी सुभाष भौमिक को कोलकाता की अदालत ने घूसखोरी के मामले में नौ दिसंबर तक के लिए हिरासत में भेज दिया है.

केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी सीबीआई ने भौमिक को शुक्रवार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था. भौमिक उस समय एक व्यवसायी से उसके उत्पाद कर से संबंधित मामलों का निपटारा करने के लिए डेढ़ लाख रुपए घूस ले रहे थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ कुछ ही पहले ही सुभाष भौमिक ने इस व्यवसायी के घर पर छापा मारा था. सुभाष भौमिक भारतीय टीम की ओर से कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं.

एक पुलिस अधिकारी डीके ठाकुर ने बताया कि भौमिक को रुपयों के साथ गिरफ़्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ़्तारी के समय भौमिक ने सीबीआई के अधिकारियों से साथ मारपीट भी की.

फ़ुटबाल प्रशंसकों की नगरी कोलकाता में इस ख़बर से फ़ुटबॉल प्रेमी काफ़ी निराश है. कोलकाता स्थित ईस्ट बंगाल काफ़ी लोकप्रिय क्लब है और कभी-कभी तो क्लब के मैचों के दौरान लाखों की संख्या में लोग मैदान में जुटते हैं.

इस क्लब के कोच के रूप में सुभाष भौमिक को काफ़ी सराहना मिली थी. उन्हें क्लब में आधुनिक फ़िटनेस व्यवस्था लाने का भी श्रेय दिया जाता है.

उनके कोच रहते ईस्ट बंगाल ने कई प्रतिष्ठित ख़िताब भी जीते थे. माना जा रहा है कि ईस्ट बंगाल जल्द ही नया कोच चुन लेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>