|
लिवरपूल ने की जीत के साथ शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय चैम्पियन इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने इस सत्र में चैम्पियंस लीग क्वालीफ़ाइंग राउंड में शानदार जीत के साथ शुरुआत की है. लिवरपूल ने क्वालीफ़ाइंग राउंड के पहले मैच में कप्तान स्टीवेन जेरार्ड के तीन गोलों की बदौलत वेल्स के क्लब टीएनएस को 3-0 से हरा दिया. 2004-05 सत्र में चैम्पियंस लीग का ख़िताब जीतने के बावजूद लिवरपूल को 2005-06 के लिए स्थान नहीं मिल सका था. लेकिन यूरोपीय फ़ुटबॉल संघ यूएफ़ा ने लिवरपूल को चैम्पियंस लीग के क्वालीफ़ाइंग राउंड में खेलने की अनुमति दे दी. बुधवार को एनफ़ील्ड में हुए लिवरपूल और टीएनएस का मैच एकतरफ़ा रहा और लिवरपूल ने गोल करने के कई शानदार अवसर गँवाए. वेल्स के चैम्पियन क्लब टीएनएस ने रक्षात्मक खेल दिखाया और गोल करने की बजाए उनके खिलाड़ी गोल बचाने की कोशिश में ज़्यादा दिखे. अवसर लेकिन लिवरपूल ने पहले हाफ़ में कप्तान जेरार्ड के दो गोलों की बदौलत 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.
दूसरे हाफ़ में लिवरपूल को गोल करने के कई अवसर मिले. लेकिन वे एक ही गोल कर पाए. ये गोल मारा कप्तान जेरार्ड ने और मैच में अपनी है-ट्रिक पूरी की. पहले इंग्लिश प्रीमियरशिप में शीर्ष चार स्थान पर आने वाले क्लबों को ही चैम्पियंस लीग में खेलने का मौक़ा मिलता था. लिवरपूल ने 2004-05 में चैम्पियंस लीग का ख़िताब तो जीता लेकिन प्रीमियरशिप में उसे पाँचवाँ स्थान ही मिल पाया. चैम्पियंस लीग का ख़िताब जीतने के बाद से ही यह सवाल उठने लगा था कि क्या अपने ख़िताब की रक्षा का मौक़ा लिवरपूल को मिलेगा या नहीं. लेकिन यूएफ़ा की कार्यकारी समिति ने अपने नियमों में फेरबदल करते हुए लिवरपूल को मौक़ा दे दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||