BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 जून, 2006 को 03:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जर्सी नंबर सात का जादू

फिगो
एक ज़माने में दस नंबर जर्सी की तूती बोलती थी
इंग्लैंड के डेविड बेकम, पुर्तगाल के लुईस फिगो और अर्जेंटीना के जेवियर सेवियोला में क्या समानता है?

ये सभी अलग अलग तरह के खिलाड़ी हैं लेकिन इनकी जर्सी का नंबर एक ही है.

जी नहीं नंबर 10 नहीं बल्कि इनकी जर्सी है नंबर सात और ये तीनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं.

और बात केवल इन्हीं तीन टीमों तक सीमित नहीं है.

अगर आप क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में शामिल होने वाली टीमों की सूची पर नज़र डालें तो पाएंगे कि जर्मनी और फ्रांस को छोड़कर बाकी टीमों के नंबर सात कितने महत्वपूर्ण हैं.

जादुई फुटबाल खेलने वाली ब्राज़ील की टीम के दो सबसे धुआंधार स्ट्राइकर, रोनाल्डो और एड्रियानो. एड्रियानो की जर्सी का नंबर सात. अपने बांये पैर से ज़बर्दस्त किक के लिए दुनिया भर में नामी.

रक्षात्मक खेल के लिए जाने जाने वाली इटली की टीम में फ्रांसिस्को टोटी के बाद अगर किसी का नाम लिया जाता है तो वो हैं डेल पिएरो और उनकी जर्सी भी नंबर सात ही है.

डेविड बेकम
बेकम अपनी फ्री किक के लिए काफी मशहूर हैं

यही हाल पहली बार विश्व कप खेल रही यूक्रेन की टीम का भी है जिसके जाने माने स्ट्राईकर आंद्रेई श्वेचेन्को की जर्सी भी सात नंबर की है.

पुर्तगाल के लिए प्लेमेकर के तौर पर फिगो का वही महत्व है जो इंग्लैंड में बेकम का है. दोनों नंबर सात.

अर्जेंटीना के मैचों में सैवियोला का प्रदर्शन लोग देख चुके हैं और वो इतने महत्वपूर्ण सदस्य हैं कि उनके कारण लियोनेल मेसी को नहीं खिलाया जा रहा है.

सैवियोला की जर्सी भी नंबर सात ही है.

फ्रांस और जर्मनी दो ऐसी टीमें है जिनमें सात नंबर की जर्सी पहनने वालों को कम लोग जानते होंगे. फ्रांस में यह जर्सी है फ्लोरेंट माउल्डो के पास जबकि जर्मनी में बारटियन स्वाईन्सटाइगा के पास.

नबंर दस

किसी ज़माने में पेले और माराडोना ने जर्सी नंबर 10 को मिथक बना दिया था. यानी जिस किसी भी टीम के सदस्य ने जर्सी नंबर दस पहना हो, माना जाता था कि वह अच्छा ही खेलेगा.

जर्मनी के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान लॉथर मैथायस भी दस नंबर की जर्सी पहनते थे. गैरी लिनेकर और हॉलैंड के रुड गुलिट ने भी दस नंबर की शोभा बढ़ाई.

बाद में नब्बे के दशक में या कहें कि माराडोना के बाद ऐसा कोई दस नंबर वाला नहीं आया जो लोगों के दिलों में इतनी जगह बना सके. हालांकि जिदान और रिवाल्डो का नाम लिया जा सकता है.

इस विश्व कप में ब्राजील के रोनाल्डिनियो के पास भी दस नंबर है और लोगों को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की भी उम्मीद है.

इससे जुड़ी ख़बरें
7 से 23 हुए डेविड बेकम
02 जुलाई, 2003 | खेल
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>