|
क्वार्टर फ़ाइनल में भिड़ेंगे ब्राज़ील-फ़्रांस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलवार को हुए विश्व कप के दूसरे मुकाबले में फ़्रांस ने स्पेन को 3-1 से मात दी है. फ़्रांस ने आख़िरी दो गोल खेल के अंतिम 10 मिनट में किए. खेल ख़त्म होने के सात मिनट पहले वीयरा ने गोल दागा. जबकि 90वें मिनट में फ़्रांस के स्टार खिलाड़ी ज़िदान ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया. क्वार्टर फ़ाइनल में फ़्रांस का मुकाबला ब्राज़ील से होगा. खेल का पहला हाफ़ स्पेन के लिए काफ़ी अच्छा रहा. खेल के 27 वें मिनट मे ही में डेविड विला ने पेनल्टी स्थल से गोल कर दिया और स्पेन 1-0 से आगे हो गया. पहले हाफ़ में ही ली गई ये बढ़त स्पेन के लिए काफ़ी अहम साबित हो सकती थी. लेकिन स्पेन इस शुरूआती बढ़त को खेल में आगे भुना नहीं पाया. विला का ये गोल मैच में स्पेन का एक मात्र गोल साबित हुआ. बेहतरीन फ़ॉर्म में ज़िदान दूसरे हाफ़ में तो जैसे मैच फ़्रांस के ही पाले में चला गया. 0-1 से पीछे चल रहे फ़्रांस ने 41वें मिनट में ही स्पेन की बराबरी कर ली. फ़्रैंक राबेरी ने दाएँ पैर से गेंद स्पेन के खिलाड़ी कासिलस के पार फ़ेकी और फिर बाएँ पैर से शानदार शॉट लगाकर गोल दागा और स्कोर 1-1 कर दिया. और इस गोल के बाद से खेल फ़्रांस के पक्ष में होता चला गया. मीडफ़ील्ड में फ़्रांस के खिलाड़ी ज़िदान का खेल देखने लायक था और उन्होंने कई ख़ूबसूरत मूव बनाए. खेल में ज़िदान अपनी पुरानी फ़ॉर्म में नज़र आए. उन्होंने जिस तरह के पास दिए उनमें पुराने दौर के ज़िदान की झलक देखी जा सकती थी. इस बीच मैच 1-1 पर बराबर था और खेल अपने आख़िरी दस मिनट में पहुँच रहा था. तभी 84वें मिनट में ज़िदान ने फ़्री किक लगाई और गेंद गोलपोस्ट से जा टकराई लेकिन पेट्रिक वियरा ने बिना कोई चूक किए गेंद गोलक्षेत्र में पहुँचा दी. और इसके चंद मिनट बाद जब खेल ख़त्म होने को था, फ़्रांस ने स्पेन पर एक और गोल दाग दिया. दरअसल स्पेन फ़्रांस पर गोल करने की फ़िराक में था और इसी दौरान ज़िदान स्पेन के डिफ़ेंडर कार्लस पुयोल को चीरते हुए चले गए और अपने दाएँ पैर से गोल कर दिया. इस तरह ज़िदान के गोल से फ़्रांस ने स्पेन को शानदार अंदाज़ में 3-1 से मात दे दी. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्राज़ील 3-0 से जीता, रोनाल्डो का रिकॉर्ड27 जून, 2006 | खेल पेनल्टी शूट आउट में यूक्रेन जीता26 जून, 2006 | खेल टोटी के पेनल्टी शॉट से इटली जीता26 जून, 2006 | खेल धक्का-मुक्की वाले मैच में पुर्तगाल जीता25 जून, 2006 | खेल बेकम की जादुई किक से इंग्लैंड जीता25 जून, 2006 | खेल रोमांचक भिड़ंत में अर्जेंटीना की जीत24 जून, 2006 | खेल जर्मनी क्वार्टर फाइनल में पहुँचा24 जून, 2006 | खेल ब्राज़ील ने चिर-परिचित खेल दिखाया22 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||