|
पेनल्टी शूट आउट में यूक्रेन जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन ने पेनल्टी शूट आउट में स्विट्ज़रलैंड को 3-0 से हराकर विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है. यूक्रेन की टीम पहली बार विश्व कप में खेल रही है. अब क्वार्टर फ़ाइनल में उसका मुक़ाबला इटली से होगा. 90 मिनट के निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. यहाँ तक कि अतिरिक्त समय में भी कोई नतीजा नहीं निकला. इसलिए पहली बार इस विश्व कप के किसी मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट में हुआ. पेनल्टी शूट आउट में दोनों टीमों की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. यूक्रेन की ओर से कप्तान आंद्रेय शेवचेन्को ने मौक़ा गँवाया तो स्विट्ज़रलैंड की ओर से मार्को स्टेलर ने भी बढ़त बनाने का सुनहरा अवसर खो दिया. उसके बाद यूक्रेन की ओर से मिलेवस्की, रेब्रोव और गुसेव ने लगातार गोल किए. जबकि स्विट्ज़रलैंड के खिलाड़ी एक के बाद एक पेनल्टी शॉट गँवाते रहे. मौक़े गुसेव ने निर्णायक गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी और अपना पहला विश्व कप खेल रहे यूक्रेन की टीम ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली.
पहले हाफ़ में दोनों टीमों को गोल करने के मौक़े मिले लेकिन दोनों ही बार गेंद गोलपोस्ट से टकरा कर बाहर चली गई. 21वें मिनट में आंद्रेय शेवचेन्को गोल करने का मौक़ा चूक गए. इसके तीन मिनट बाद स्विट्ज़रलैंड के एलेक्ज़ेंडर फ़्राई ने 20 मीटर से एक शानदार शॉट लगाया जो यूक्रेन से गोलपोस्ट से टकरा कर बाहर चला गया. स्विट्ज़रलैंड के घायल फ़िलीप सेन्डरॉस की जगह उतारे गए योहाना जोरू को भी 34वें मिनट में मांसपेशियाँ खिंच जाने के कारण मैदान से बाहर बुलाना पड़ा. 68वें मिनट में एक बार फिर शेवचेन्को को गोल करने का मौक़ा मिला. लेकिन इस बार उनका शॉट गोलपोस्ट के बगल से निकल गया. लेकिन पाँच मिनट बाद स्विट्ज़रलैंड के मैगनिन ने अच्छी फ़्री किक लगाई लेकिन गेंद ऊपर से निकल गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें धक्का-मुक्की वाले मैच में पुर्तगाल जीता25 जून, 2006 | खेल बेकम की जादुई किक से इंग्लैंड जीता25 जून, 2006 | खेल रोमांचक भिड़ंत में अर्जेंटीना की जीत24 जून, 2006 | खेल जर्मनी क्वार्टर फाइनल में पहुँचा24 जून, 2006 | खेल ब्राज़ील ने चिर-परिचित खेल दिखाया22 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||