BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जून, 2006 को 09:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप फ़ुटबॉल के कार्यक्रम

विश्व कप फ़ुटबॉल के पहले दौर के मुक़ाबले तय हो गए हैं. पहले मैच में नौ जून को मेज़बान जर्मनी का मुक़ाबला कोस्टारिका से होगा.

मौजूदा चैंपियन ब्राज़ील का पहला मैच 13 जून 2006 को क्रोएशिया से होगा.

प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं और इन्हें ए से एच तक कुल आठ ग्रुपों में बाँटा गया है.

शुक्रवार शाम लाइपसिग में हुए ड्रॉ में टीमों के ग्रुप तय हुए.

कुल 32 में से सात टीमें पहली बार विश्व कप मुक़ाबलों में भाग ले रही हैं.

पहले दौर के 48 मैच नौ जून से 23 जून तक जर्मनी के 12 शहरों में आयोजित किए जाएँगे.

आठों ग्रुप इस प्रकार हैं-

---------------------------------------------------------------------------------
ग्रुप ए
--------------------------------------------------------------------------------
09 जून 2006: जर्मनी और कोस्टा रिका (म्यूनिख)
09 जून 2006: पोलैंड और इक्वेडोर (गेलज़ेनकीरख़ेन)
14 जून 2006: जर्मनी और पोलैंड (डोर्टमंड)
15 जून 2006: इक्वेडोर और कोस्टा रिका (हैम्बर्ग)
20 जून 2006: इक्वेडोर और जर्मनी (बर्लिन)
20 जून 2006: कोस्टा रिका और पोलैंड (हनोवर)
----------------------------------------------------------------------------
ग्रुप बी
----------------------------------------------------------------------------
10 जून 2006: इंग्लैंड और पराग्वे (फ़्रैंकफ़र्ट)
10 जून 2006: त्रिनिदाद एंड टोबैगो और स्वीडन (डोर्टमंड)
15 जून 2006: इंग्लैंड और त्रिनिदाद एंड टोबैगो (न्यूरेमबर्ग)
15 जून 2006: स्वीडन और पराग्वे (बर्लिन)
20 जून 2006: स्वीडन और इंग्लैंड (कोलोन)
20 जून 2006: पराग्वे और त्रिनिदाद एंड टोबैगो (काइज़रस्लोटर्न)
--------------------------------------------------------------------------------
ग्रुप सी
--------------------------------------------------------------------------------
10 जून 2006: अर्जेंटीना और आइवरी कोस्ट (हैम्बर्ग)
11 जून 2006: सर्बिया एंड मॉन्टिनीग्रो और नीदरलैंड्स (लाइपसीग)
16 जून 2006: अर्जेंटीना और सर्बिया एंड मॉन्टिनीग्रो (गेलज़ेनकीरख़ेन)
16 जून 2006: नीदरलैंड्स और आइवरी कोस्ट (स्टूटगार्ड)
21 जून 2006: नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना (फ़्रैंकफ़र्ट)
21 जून 2006: आइवरी कोस्ट और सर्बिया एंड मॉन्टिनीग्रो (म्यूनिख)
----------------------------------------------------------------------------------
ग्रुप डी
----------------------------------------------------------------------------------
11 जून 2006: मेक्सिको और ईरान (न्यूरेमबर्ग)
11 जून 2006: अंगोला और पुर्तगाल (कोलोन)
16 जून 2006: मेक्सिको और अंगोला (हनोवर)
17 जून 2006: पुर्तगाल और ईरान (फ़्रैंकफ़र्ट)
21 जून 2006: पुर्तगाल और मेक्सिको (गेलज़ेनकीरख़ेन)
21 जून 2006: ईरान और अंगोला (लाइपसीग)
----------------------------------------------------------------------------------
ग्रुप ई
----------------------------------------------------------------------------------
12 जून 2006: इटली और घाना (हनोवर)
12 जून 2006: अमरीका और चेक गणराज्य (गेलज़ेनकीरख़ेन)
17 जून 2006: इटली और अमरीका (काइज़रस्लोटर्न)
17 जून 2006: चेक गणराज्य और घाना (कोलोन)
22 जून 2006: चेक गणराज्य और इटली (हैम्बर्ग)
22 जून 2006: घाना और अमरीका (न्यूरेमबर्ग)
----------------------------------------------------------------------------------
ग्रुप एफ़
----------------------------------------------------------------------------------
12 जून 2006: ऑस्ट्रेलिया और जापान (काइज़रस्लोटर्न)
13 जून 2006: ब्राज़ील और क्रोएशिया (बर्लिन)
18 जून 2006: ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया (म्यूनिख)
18 जून 2006: जापान और क्रोएशिया (न्यूरेमबर्ग)
22 जून 2006: जापान और ब्राज़ील (डोर्टमंड)
22 जून 2006: क्रोएशिया और ऑस्ट्रेलिया (स्टूटगार्ट)
----------------------------------------------------------------------------------
ग्रुप जी
----------------------------------------------------------------------------------
13 जून 2006: फ़्रांस और स्विट्ज़रलैंड (स्टूटगार्ट)
13 जून 2006: दक्षिण कोरिया और टोगो (फ़्रैंकफ़र्ट)
18 जून 2006: फ़्रांस और दक्षिण कोरिया (लाइपसीग)
19 जून 2006: टोगो और स्विट्ज़रलैंड (डोर्टमंड)
23 जून 2006: टोगो और फ़्रांस (कोलोन)
23 जून 2006: स्विट्ज़रलैंड और दक्षिण कोरिया (हनोवर)
----------------------------------------------------------------------------------
ग्रुप एच
----------------------------------------------------------------------------------
14 जून 2006: स्पेन और यूक्रेन (लाइपसीग)
14 जून 2006: ट्यूनीशिया और सऊदी अरब (म्यूनिख)
19 जून 2006: स्पेन और ट्यूनीशिया (स्टूटगार्ट)
19 जून 2006: सऊदी अरब और यूक्रेन (हैम्बर्ग)
23 जून 2006: सऊदी अरब और स्पेन (काइज़रस्लोटर्न)
23 जून 2006: यूक्रेन और ट्यूनीशिया (बर्लिन)
----------------------------------------------------------------------------------
दूसरा दौर (नॉक आउट)
----------------------------------------------------------------------------------
24 जून 2006: ग्रुप ए1 और ग्रुप बी2 (म्यूनिख)
24 जून 2006: ग्रुप सी1 और ग्रुप डी2 (लाइपसीग)
25 जून 2006: ग्रुप बी1 और ग्रुप ए2 (स्टूटगार्ट)
25 जून 2006: ग्रुप डी1 और ग्रुप सी2 (न्यूरेमबर्ग)
26 जून 2006: ग्रुप ई1 और ग्रुप एफ़2 (काइज़रस्लोटर्न)
26 जून 2006: ग्रुप जी1 और ग्रुप एच2 (कोलोन)
27 जून 2006: ग्रुप एफ़1 और ग्रुप ई2 (डोर्टमंड)
27 जून 2006: ग्रुप एच1 और ग्रुप जी2 (हनोवर)
----------------------------------------------------------------------------------
क्वार्टर फ़ाइनल
----------------------------------------------------------------------------------
30 जून 2006: विजेता (ग्रुप ए1 और ग्रुप बी2) और विजेता (ग्रुप सी1 और ग्रुप डी2)- बर्लिन
30 जून 2006: विजेता (ग्रुप ई1 और ग्रुप एफ़2) और विजेता (ग्रुप जी1 और ग्रुप एच2)-हैम्बर्ग
1 जुलाई 2006: विजेता (ग्रुप बी1 और ग्रुप ए2) और विजेता(ग्रुप डी1 और ग्रुप सी2)-गेलसेनकीरख़ेन
1 जुलाई 2006: विजेता (ग्रुप एफ़1 और ग्रुप ई2) और विजेता (ग्रुप एच1 और ग्रुप जी2)-फ़्रैंकफ़र्ट
----------------------------------------------------------------------------------
सेमी फ़ाइनल
----------------------------------------------------------------------------------
4 जुलाई 2006: विजेता (पहले क्वार्टर फ़ाइनल) और विजेता (दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल)
5 जुलाई 2006: विजेता (तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल) और विजेता (चौथे क्वार्टर फ़ाइनल)
----------------------------------------------------------------------------------
फ़ाइनल
----------------------------------------------------------------------------------
9 जुलाई 2006: विजेता (पहले सेमी फ़ाइनल) और विजेता (दूसरे सेमी फ़ाइनल)

क्रिस्टियानो रोनाल्डोइन पर होगी नज़र
जर्मनी में हो रहे विश्व कप फ़ुटबॉल में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी नज़र.
ब्राज़ीलब्राज़ील है बड़ा दावेदार
इस विश्व कप में अपने स्टार खिलाडियों की बदौलत ब्राज़ील का दावा है मज़बूत.
भूटियाविश्व कप और भारत
इतनी बड़ी आवादी वाला भारत अभी भी विश्व कप के लायक़ नहीं बन पाया.
विश्व कप का इतिहास
1930 से शुरू हुए फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास पर बीबीसी हिंदी की नज़र.
कुछ बेहतरीन मैच
अब तक विश्व कप में हुए कुछ बेहतरीन मैचों का लेखाजोखा आपके लिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>