|
विश्व कप के कारण परीक्षाएँ स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप के ख़ुमार का क्या कहना है. फ़ुटबॉल प्रेमी इसके लिए क्या-क्या नहीं करते. अब बांग्लादेश को ही देखिए. देश के फ़ुटबॉल प्रेमी छात्रों को भला ये कैसे गवारा होता कि और लोग तो टीवी सेट के सामने बैठे फ़ुटबॉल मैच का आनंद लें और वे परीक्षा में बैठे. बांग्लादेश की टीम विश्व कप में तो हिस्सा नहीं ले रही लेकिन विश्व कप को लेकर यहाँ उत्साह किसी तरह कम नहीं. जर्मनी में जून और जुलाई में विश्व कप खेला जाएगा. हताश-परेशान सैकड़ों छात्रों ने बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंज़ीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी के बाहर परीक्षा देर से आयोजित कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया क्योंकि उसी समय विश्व कप होना है. शिकायत छात्रों की शिकायत है कि विश्व कप के कारण वे परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं कर पाएँगे. पहले तो विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर मोहम्मद अली ने विश्वविद्यालय की गरिमा का हवाला दिया और कहा कि फ़ुटबॉल मैच के लिए एक महीने विश्वविद्यालय में कामकाज रुक तो नहीं सकता. लेकिन जब फ़ुटबॉल प्रेम में पागल छात्रों ने और प्रदर्शनों की धमकी दी, तो उनका मन भी पसीज गया और उन्होंने घोषणा की कि सभी क्लास और परीक्षाएँ 14 जुलाई तक स्थगित की जाती हैं. बांग्लादेश में फ़ुटबॉल विश्व कप को लेकर ज़बरदस्त उत्साह का माहौल है. फ़ुटबॉल विश्व कप में खेल रहे देशों के झंडे धड़ाधड़ बिक रहे हैं. बांग्लादेश के लोगों में ब्राज़ील और अर्जेंटीना की टीमें सबसे लोकप्रिय हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप फ़ुटबॉल के मुक़ाबले तय09 दिसंबर, 2005 | खेल फ़ुटबॉल प्रेम के रास्ते में कट्टरपंथी26 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना विश्व कप फ़ुटबॉल: वेश्यावृत्ति पर चिंता20 फ़रवरी, 2006 | खेल फ़ुटबॉल अफ़्रीकी कप मिस्र ने जीता10 फ़रवरी, 2006 | खेल फ़ुटबॉल कोच स्टिंग ऑपरेशन में15 जनवरी, 2006 | खेल फ़ुटबॉल स्टेडियमों की सुरक्षा पर सवाल10 जनवरी, 2006 | खेल माराडोना ब्राज़ील में गिरफ़्तार, फिर रिहा22 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||