|
माराडोना ब्राज़ील में गिरफ़्तार, फिर रिहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार रहे डिएगो माराडोना को गुरुवार को ब्राज़ील के रियो डी जिनेरो हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार किया गया और फिर रिहा कर दिया गया. ब्योनस एयेर्स के लिए हवाई उड़ान छूट जाने पर उनका बाज़ील की एक स्थानीय हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी से झगड़ा हो गया. समाचार एजेंसियों के अनुसार उन पर आरोप लगा कि उन्होंने एक अधिकारी का अपमान किया है लेकिन उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया कि यदि किसी क़ानूनी कार्रवाई के लिए उनकी ज़रूरत हुई तो वे बाज़ील लौटेंगे. डिएगो माराडोना ब्राज़ील में ग़रीब बच्चों की मदद के लिए एक फ़ुटबॉल मैच में भाग लेने के लिए गए हुए थे. उनके साथ अर्जेंटीना के एक खिलाड़ी एलेजांड्रो मानकूसो थे और उन्होंने बताया कि झगड़ा तब हुए जब उन्हें हवाई जहाज़ पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. उनका कहना था कि दोनो खिलाड़ियों ने हवाई यात्रा के लिए पहले ही 'चेक-इन' कर लिया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार माराडोना को तब रिहा किया गया जब वे हवाई अड्डे के वीआईपी लाउँज को हुए नुकसान की भरपाई करने पर सहमत हो गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें टेलीविज़न प्रेज़ेंटर बने माराडोना16 अगस्त, 2005 | खेल 'माराडोना के लिए आख़िरी मौक़ा'10 मई, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||