BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 अगस्त, 2005 को 03:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेलीविज़न प्रेज़ेंटर बने माराडोना
माराडोना
टीवी कार्यक्रम का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार
अर्जेंटीना के मशहूर फ़ुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना अब टेलीविज़न प्रेज़ेंटर के रूप में अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं.

अपने पहले शो में माराडोना ब्राज़ील के महान फ़ुटबॉल खिलाड़ी पेले का इंटरव्यू किया. अर्जेंटीना में पहले से ही इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफ़ी उत्सुकता थी.

माराडोना और पेले को दुनिया के महानतम फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में माना जाता है. हालाँकि दोनों खिलाड़ियों के व्यक्तिगत संबंध कभी अच्छे नहीं रहे.

अपनी नशे की लत के कारण मौत के मुँह से बाहर आए माराडोना को आज भी अर्जेंटीना के लोग पूजते हैं और वहाँ उनकी लोकप्रियता का ग्राफ काफ़ी ऊँचा है.

अर्जेंटीना में जहाँ माराडोना की पूजा होती है वहीं ब्राज़ील में पेले भी उतने ही लोकप्रिय है. यही वजह है कि अर्जेंटीना के लोगों को इन दो महान खिलाड़ियों की बातचीत का बेसब्री से इंतज़ार था.

कार्यक्रम

माराडोना हमेशा 10 नंबर की जर्सी पहनते थे और इसी कारण इस टीवी शो का स्पेनिश में नाम है- ला नोचे डेल 10 यानी द नाइट ऑफ़ 10.

पेले और माराडोना
कार्यक्रम को काफ़ी रोचक बताया जा रहा है

माराडोना के इस पहले शो में अर्जेंटीना की टेनिस स्टार रहीं ग्रैबिएला सबातीनी और इटली की अभिनेत्री मारिया ग्राज़िया ने भी हिस्सा लिया.

माराडोना ने गायक डिएगो टोरेस और फ़ुटबॉल खिलाड़ी गैब्रिएल बैटिस्ट्यूटा को भी शो में शामिल होने के लिए बुलाया.

हाल ही में माराडोना को उनके प्रिय फ़ुटबॉल क्लब बोका जूनियर फ़ुटबॉल ऑर्गनाइज़ेशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

पिछले साल अप्रैल में माराडोना अपनी नशे की लत के कारण बीमार पड़ गए थे.

उनकी हालत काफ़ी गंभीर हो गई थी लेकिन धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार हुआ और नशे की लत छुड़ाने के लिए उन्हें एक संस्थान के पास भेजा गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>