BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जून, 2006 को 09:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप फ़ुटबॉल और भारत
भूटिया
भूटिया जैसे खिलाड़ी के अलावा कोई प्रतिष्ठित नाम भी नहीं
ये बात अजीब ज़रूर लगेगी, लेकिन है कटु सत्य. दुनिया की सबसे ज़्यादा आबादी वाले देशों में दूसरे नंबर पर है भारत. लेकिन विश्व कप में भारत की भागीदारी न के बराबर है.

एशियाई फ़ुटबॉल में भी टीम का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा कि उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई नाम मिल सके.

हालाँकि पिछले कुछ वर्षों के मुक़ाबले टीम ने कुछ बेहतर प्रदर्शन ज़रूर किया है लेकिन इतना नहीं कि उसे विश्व कप में जगह मिल सके. भारत ने विश्व कप के लिए कभी भी क्वालीफ़ाई नहीं किया.

दूसरे विश्व युद्ध के बाद जब विश्व कप दोबारा शुरू हुआ और 1950 में ब्राज़ील को मेजबानी मिली, तो भारत को भी विश्व कप में खेलने का न्यौता मिला.

क्योंकि कई प्रतिष्ठित टीमों ने विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया था. भारत को न्यौता तो ज़रूर मिला. टीम को मैच नहीं खेलने दिया गया क्योंकि भारत के सभी खिलाड़ी नंगे पाँव खेलते थे.

आवेदन

1954 में भारत ने फ़ीफ़ी के पास क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलने के लिए आवेदन भेजा था, लेकिन उसका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया.

कोलकाता में विश्व कप का बुख़ार

1986 के विश्व कप के लिए भारत को क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलने का मौक़ा मिला. लेकिन पहले दौर से आगे टीम नहीं पहुँच पाई.

1994 के बाद तो टीम ने लगातार क्वालीफ़ाइंग राउंड में हिस्सा लिया लेकिन पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई.

वर्ष 2004 में दक्षिण कोरिया ने भारत को एशिया कप क्वालीफ़ाइंग राउंड में ही हराकर बाहर कर दिया.

इसके पहले सैफ़ खेलों में बांग्लादेश ने भारत को हराया था. इसके साथ ही लगातार दूसरे साल भारत के सैफ़ कप का ख़िताब जीतने के मंसूबे पर पानी फिर गया.

हालाँकि पिछले विश्व कप के क्वालीफ़ाइंग राउंड में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 1-0 से हराकर ज़रूर अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन आख़िरकार टीम का ये प्रदर्शन उसके काम नहीं आया.

2006 के विश्व कप के क्वालीफ़ाइंग राउंड में तो टीम का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा था. इस राउंड में भारत को छह ग्रुप मैचों में सिर्फ़ चार अंक मिले थे. आख़िरकार भारत को ग्रुप मैचों में तीसरा स्थान मिला.

ज़िदानइन पर होगी नज़र
जर्मनी में हो रहे विश्व कप फ़ुटबॉल में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी नज़र.
विश्व कपविश्व कप का इतिहास
1930 से शुरू हुए फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास पर बीबीसी हिंदी की नज़र.
ब्राज़ीलब्राज़ील है बड़ा दावेदार
इस विश्व कप में अपने स्टार खिलाडियों की बदौलत ब्राज़ील का दावा है मज़बूत.
विश्व कपकुछ बेहतरीन मैच
अब तक विश्व कप में हुए कुछ बेहतरीन मैचों का लेखाजोखा आपके लिए.
पेलेबेहतरीन गोल स्कोरर
विश्व कप के दौरान अपनी छाप छोड़ने वाले दुनिया के कुछ बेहतरीन गोल स्कोरर.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>