BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जून, 2006 को 09:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप के कुछ बेहतरीन गोल स्कोरर
पेले
ब्राज़ील के पेले ने फ़ुटबॉल विश्व कप में ख़ूब नाम कमाया
अभी तक हुए विश्व कप में कई खिलाड़ियों ने शानदार गोल किए हैं. कई खिलाड़ियों ने विश्व कप के दौरान 10 से ज़्यादा गोल किए हैं.

इनमें पेले, मूलर और रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी हैं. जिनके नाम विश्व कप के दौरान कई गोल करने का रिकॉर्ड है. अभी तक विश्व कप में सबसे ज़्यादा गोल करने का रिकॉर्ड मूलर के नाम है.

आइए हम आपको रुबरू कराते हैं कुछ खिलाड़ियों से जिन्होंने विश्व कप में अपनी छाप छोड़ी और अपनी टीम की ओर से बहुमूल्य गोल किए.


1. एयोसेबियो (1996- 9 गोल)

ब्लैक पर्ल और ब्लैक पैंथर के नाम से मशहूर एयोसेबियो ने इंग्लैंड में 1966 में हुए विश्व कप में अपने देश पुर्तगाल की ओर से नौ गोल दाग़े थे. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें गोल्डन बूट मिला था. इंग्लैंड में एयोसेबियो इतने मशहूर हो गए कि विश्व कप के बाद लंदन के प्रसिद्ध मैडम टूसॉड्स म्यूज़ियम में उनकी मोम की प्रतिमा लगाई गई.


2. पेले (1958, 1962, 1966, 1970- 12 गोल)


एडसन एरैन्टेस डो नसीमेंटो के भारी-भरकम नाम वाले पेले को जब पहली बार उनके स्कूली मित्र ने उन्हें पेले कहा था, तो उन्होंने उनकी पिटाई कर दी थी. लेकिन उस समय शायद वे भी नहीं जानते थे कि यह नाम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितनी प्रसिद्धि दिलाएगा. पेले के लिए कुछ भी कहना कम ही होगा. चार विश्व कप और तीन में ब्राज़ील को ख़िताब और कुल 12 लोग.


3. मारियो केम्पस (1974, 1978, 1982- 6 गोल)

अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं. 1978 के विश्व कप में उन्होंने अपने देश की ओर से छह गोल मारे. इनमें फ़ाइनल में हॉलैंड के ख़िलाफ़ मारे गए दो गोल भी शामिल हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अर्जेंटीना ने अपने देश में विश्व कप का ख़िताब जीतने में सफलता पाई.


4. जे मूलर (1970, 1974- 14 गोल)


'डेर बॉम्बर' के नाम से मशहूर इस जर्मन स्ट्राइकर भी अपनी गोल करने की क्षमता के कारण जाने जाते थे. 1974 के विश्व कप फ़ाइनल में उनके गोल की सबसे ज़्यादा चर्चा होती है, जिसके कारण पश्चिम जर्मनी को ख़िताब जीतने में सहायता मिली थी. लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली थी चार साल पहले 1970 के मेक्सिको विश्व कप से. इस विश्व कप में उन्होंने 10 गोल मारे थे.


5. पावलो रोसी (1978, 1982- 9 गोल)

अगर रोसी की कहानी को एक फ़िल्म की स्क्रिप्ट मानी जाए तो शायद उसे बहुत ज़्यादा सनसनीख़ेज कहकर ठुकरा दिया जाता. लेकिन यह सच्चाई है. 1978 में विश्व कप में हिस्सा लेने के बाद उन्हें मैच फ़िक्सिंग मामले में प्रतिबंधित कर दिया गया. लेकिन 1982 के विश्व कप में उनकी वापसी हुई. उन्होंने छह गोल मारे, गोल्डन बूट हासिल किया और देश को विश्व कप भी जितवाया.


6. गैरी लिनेकर (1986, 1990- 10 गोल)

दुबले-पतले और मासूम चेहरे वाले गैरी लिनेकर ने 1986 में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की ओर से छह गोल मारे. इसमें पोलैंड के ख़िलाफ़ है-ट्रिक भी शामिल हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के कारण गोल्डन बूट भी हासिल किया. 1990 में भी लिनेकर खूब जमे और चार गोल दाग़कर अपने देश को सेमी फ़ाइनल तक पहुँचाया.


7. डिएगो माराडोना (1982, 1986, 1990, 1994- 8 गोल)

आप भले ही माराडोना को बेहतरीन स्ट्राइकर न कहें लेकिन उन्हें प्रतिभा के मामले में शायद ही कम नंबर मिले. 1986 में विवादास्पद गोल के कारण माराडोना की खूब चर्चा हुई. 'ईश्वर के हाथ' वाले गोल की बात माराडोना ने ख़ुद भी स्वीकार की. लेकिन इससे शायद ही किसी को इनकार होगा कि उनमें प्रतिभा कम नहीं थी. लेकिन 1994 में ड्रग्स लेने के मामले में उनका नाम बदनाम भी हुआ.


8. जुर्गन क्लिंसमैन (1990, 1994, 1998- 11 गोल)


1990 में पश्चिम जर्मनी को विश्व कप दिलवाने में क्लिंसमैन की भूमिका से शायद ही किसी को इनकार होगा. हालाँकि 1990 की उनके शानदार प्रदर्शन को 1994 की असफलता के कारण धोने की कोशिश की गई. लेकिन उनका नाम बेहतरीन खिलाड़ियों में दर्ज तो हो ही गया. 1990 में उनके प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.


9. हृस्टो स्ट्वाइचकोव ( 1994, 1998- 6 गोल)

बुल्गारिया के हृस्टो स्ट्वाइचकोव ने 1994 में अपने देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने में मदद की. और तो और उस वर्ष के विश्व कप में अपने देश को चौथा स्थान दिलाकर स्ट्वाइचकोव ने अपना नाम भी रोशन किया. लेकिन कभी भी वे विवादों से दूर नहीं रहे. बार्सिलोना के लिए खेलते समय उनका रेफ़री से झगड़ा हो गया और उन पर छह महीने के लिए पाबंदी भी लगाई गई. लेकिन इसके बावजूद वे प्रशंसकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय रहे.


10. रोनाल्डो (1994, 1998, 2002- 12 गोल)

वे जब मैदान में होते हैं तो उनका खेल देखने लायक़ होता है. 1994 विश्व कप में पहली बार खेलने का मौक़ा मिला. लेकिन 1998 के फ़ाइनल में उनकी हालत को लेकर अभी भी सवाल उठते रहते हैं. लेकिन 2002 में उन्होंने इससे उबरते हुए अपने देश को फिर चैम्पियन बनवाया. 2002 में उन्होंने आठ गोल मारे और गोल्डेन बूट भी हासिल किया. इसमें कोई शक नहीं वे दुनिया के बेहतरीन स्ट्राइकरों में से एक हैं.


ब्राज़ीलब्राज़ील है बड़ा दावेदार
इस विश्व कप में अपने स्टार खिलाडियों की बदौलत ब्राज़ील का दावा है मज़बूत.
विश्व कप का इतिहास
1930 से शुरू हुए फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास पर बीबीसी हिंदी की नज़र.
डेविड बेकमइन पर होगी नज़र
जर्मनी में हो रहे विश्व कप फ़ुटबॉल में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी नज़र.
विश्व कपकुछ बेहतरीन मैच
अब तक विश्व कप में हुए कुछ बेहतरीन मैचों का लेखाजोखा आपके लिए.
भूटियाविश्व कप और भारत
इतनी बड़ी आवादी वाला भारत अभी भी विश्व कप के लायक़ नहीं बन पाया.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>