|
विश्व कप के कुछ बेहतरीन गोल स्कोरर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभी तक हुए विश्व कप में कई खिलाड़ियों ने शानदार गोल किए हैं. कई खिलाड़ियों ने विश्व कप के दौरान 10 से ज़्यादा गोल किए हैं. इनमें पेले, मूलर और रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी हैं. जिनके नाम विश्व कप के दौरान कई गोल करने का रिकॉर्ड है. अभी तक विश्व कप में सबसे ज़्यादा गोल करने का रिकॉर्ड मूलर के नाम है. आइए हम आपको रुबरू कराते हैं कुछ खिलाड़ियों से जिन्होंने विश्व कप में अपनी छाप छोड़ी और अपनी टीम की ओर से बहुमूल्य गोल किए. 1. एयोसेबियो (1996- 9 गोल)
2. पेले (1958, 1962, 1966, 1970- 12 गोल)
एडसन एरैन्टेस डो नसीमेंटो के भारी-भरकम नाम वाले पेले को जब पहली बार उनके स्कूली मित्र ने उन्हें पेले कहा था, तो उन्होंने उनकी पिटाई कर दी थी. लेकिन उस समय शायद वे भी नहीं जानते थे कि यह नाम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितनी प्रसिद्धि दिलाएगा. पेले के लिए कुछ भी कहना कम ही होगा. चार विश्व कप और तीन में ब्राज़ील को ख़िताब और कुल 12 लोग. 3. मारियो केम्पस (1974, 1978, 1982- 6 गोल)
4. जे मूलर (1970, 1974- 14 गोल)
'डेर बॉम्बर' के नाम से मशहूर इस जर्मन स्ट्राइकर भी अपनी गोल करने की क्षमता के कारण जाने जाते थे. 1974 के विश्व कप फ़ाइनल में उनके गोल की सबसे ज़्यादा चर्चा होती है, जिसके कारण पश्चिम जर्मनी को ख़िताब जीतने में सहायता मिली थी. लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली थी चार साल पहले 1970 के मेक्सिको विश्व कप से. इस विश्व कप में उन्होंने 10 गोल मारे थे. 5. पावलो रोसी (1978, 1982- 9 गोल)
6. गैरी लिनेकर (1986, 1990- 10 गोल)
7. डिएगो माराडोना (1982, 1986, 1990, 1994- 8 गोल)
8. जुर्गन क्लिंसमैन (1990, 1994, 1998- 11 गोल)
1990 में पश्चिम जर्मनी को विश्व कप दिलवाने में क्लिंसमैन की भूमिका से शायद ही किसी को इनकार होगा. हालाँकि 1990 की उनके शानदार प्रदर्शन को 1994 की असफलता के कारण धोने की कोशिश की गई. लेकिन उनका नाम बेहतरीन खिलाड़ियों में दर्ज तो हो ही गया. 1990 में उनके प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. 9. हृस्टो स्ट्वाइचकोव ( 1994, 1998- 6 गोल)
10. रोनाल्डो (1994, 1998, 2002- 12 गोल)
|
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप के कारण परीक्षाएँ स्थगित29 मई, 2006 | खेल विश्व कप फ़ुटबॉल: वेश्यावृत्ति पर चिंता20 फ़रवरी, 2006 | खेल फ़ुटबॉल अफ़्रीकी कप मिस्र ने जीता10 फ़रवरी, 2006 | खेल फ़ुटबॉल कोच स्टिंग ऑपरेशन में15 जनवरी, 2006 | खेल ईस्ट बंगाल के कोच जेल पहुँचे03 दिसंबर, 2005 | खेल फुटबॉल खिलाड़ी जॉर्ज बेस्ट का निधन25 नवंबर, 2005 | खेल आख़िर माराडोना ने मान ही लिया23 अगस्त, 2005 | खेल विश्व कप फ़ुटबॉल की एशियाई टीमें तय08 जून, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||