BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जून, 2006 को 10:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप के कुछ बेहतरीन मैच
विश्व कप 1966
1966 में फ़ाइनल मैच काफ़ी संघर्षपूर्ण रहा था
विश्व कप फ़ुटबॉल यानी ऐसा खेल जिसको दुनिया 90 मिनट तक दम साधे देखती हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्चस्व हासिल करने की उनकी होड़ विश्व कप में देखते ही बनती है.

1930 से लेकर आज तक न जाने कितने साँस रोक देने वाले क्षण आए और कितने ऐसे मैच हुए जिनमें ऊँट किस करवट बैठेगा- ये आख़िरी क्षण तक नहीं पता चला.

आइए आपको विश्व कप के 10 ऐसे बेहतरीन मैचों के बारे में बताए.


1. इंग्लैंड 4-2 पश्चिम जर्मनी (1966)
ज्योफ़ हर्स्ट की है-ट्रिक, वो रूसी लायंसमैन, नौबी का पिच पर नाचना. लेकिन आख़िरकार अपनी धरती पर विश्व कप जीतने का सौभाग्य मिला इंग्लैंड को.


2. ब्राज़ील 4-1 इटली (1970)
विश्व कप के इतिहास में एक बेहतरीन फ़ाइनल. कार्लोस अल्बर्टो का वो शानदार प्रदर्शन. बाक़ी सब तो इतिहास ही है. ब्राज़ील ने ज़बरदस्त कलात्मक खेल का प्रदर्शन किया


3. जर्मनी 2-1 हॉलैंड (1974)
जर्मनी के नागरिक उस समय रो पड़े थे जब शुरुआती मिनट में ही हॉलैंड को पेनल्टी मिल गया और हॉलैंड ने इसे गोल में भी बदल दिया. लेकिन जर्मन ऐसे ही हार मानने वाले नहीं थे. उन्होंने वो कर दिखाया, जिसकी अपेक्षा थी. दूसरी बार ख़िताब आया जर्मनी के हिस्से.


4. स्कॉटलैंड 3-2 हॉलैंड (1978)
स्कॉटलैंड की हॉलैंड पर सनसनीख़ेज जीत वर्षों तक याद रखी जाएगी. स्कॉटलैंड ने हॉलैंड को 3-2 से मात दी थी. बाद में हॉलैंड की टीम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में हारी यानी दूसरे नंबर की टीम बनी थी. इसी से स्कॉटलैंड की जीत की महत्ता का अंदाज़ा हो जाता है.


5. इटली 3-2 ब्राज़ील (1982)
मैच फ़िक्सिंग के कारण पावलो रोसी पर लगा प्रतिबंध कम कर दिया गया और उन्हें इस विश्व कप में खेलने का मौकडा मिला. क्वार्टर फ़ाइनल में रोसी ने है-ट्रिक लगाई और ब्राज़ील को 3-2 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


6. फ़्रांस 1-1 ब्राज़ील (1986)
एक और शानदार क्वार्टर फ़ाइनल, जिसे शानदार खेल की बदौलत जाना जाता है. प्लातिनी और कारेका ने गोल किए और आख़िरकार फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट के तहत हुआ.


7. इंग्लैंड 1-1 जर्मनी (1990)
स्कोर से ये पता नहीं चलता कि इस विश्व कप सेमी फ़ाइनल में हुई टक्कर की राह में क्या-क्या हुआ. लेकिन मैच शानदार हुआ और दमदार भी.


8. ब्राज़ील 3-2 हॉलैंड (1994)
एक समय ऐसा लग रहा था कि ब्राज़ील की टीम आसानी से यह मैच जीत लेगी. क्योंकि रोमारियो और बबेटो ने टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी थी. लेकिन डच टीम ने शानदार वापसी की और स्कोर की बराबरी कर ली. लेकिन अनुभवी ब्रैंको ने गोल करके ब्राज़ील को जीत दिलाई


9. इंग्लैंड 2-2 अर्जेंटीना (1998)
डेविड बैटी ने पेनल्टी पर गोल करने का सुनहरा अवसर गँवा दिया. लेकिन यह मैच माइकल ओवेन और डेविड बेकम के शानदार खेल की बदौलत भी चर्चा में रहा. ओवन ने तो बेहतरीन गोल दाग़ा.


10. हॉलैंड 2- 1 अर्जेटीना (1998)
शानदार मैच लेकिन सनसनीख़ेज मैच. जो वर्षों तक याद रखा जाएगा. डेनिस बर्गकैंप के शानदार गोल की बदौलत हॉलैंड ने अर्जेंटीना को विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में हरा दिया.


स्टूटगार्टविश्व कप के कार्यक्रम
जर्मनी में हो रहे विश्व कप फ़ुटबॉल के कार्यक्रमों का लेखाजोखा.
क्रिस्टियानो रोनाल्डोइन पर होगी नज़र
जर्मनी में हो रहे विश्व कप फ़ुटबॉल में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी नज़र.
ब्राज़ीलब्राज़ील है बड़ा दावेदार
इस विश्व कप में अपने स्टार खिलाडियों की बदौलत ब्राज़ील का दावा है मज़बूत.
विश्व कप का इतिहास
1930 से शुरू हुए फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास पर बीबीसी हिंदी की नज़र.
गैरी लिनेकरबेहतरीन गोल स्कोरर
विश्व कप के दौरान अपनी छाप छोड़ने वाले दुनिया के कुछ बेहतरीन गोल स्कोरर.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>