BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 जून, 2006 को 21:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्राज़ील ने चिर-परिचित खेल दिखाया
जापानी खिलाड़ी तमादा
जापान ने पहला गोल तो कर लिया था लेकिन उसके बाद ब्राज़ील ने रफ़्तार पकड़ ली
विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप एफ़ मैच में ब्राज़ील ने अपने पाँच रिज़र्व खिलाड़ियों के बावजूद जापान को एक के मुक़ाबले चार गोल से हराकर अपनी साख बरक़रार रखी है.

डोर्टमंड में खेले गए इस मैच में रोनाल्डो ने अपने 13वें और 14वें गोल दागे और इस तरह वह पेले से आगे निकल गए हैं. अभी तक पेले विश्व कप में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले ब्राज़ीली खिलाड़ी थे.

जापान के ख़िलाफ़ इस मैच में दो गोल रिज़र्व खिलाड़ियों - जूनीन्हो और गिलबर्टो ने भी किए. हालाँकि पहला गोल जापान ने 34वें मिनट में किया था लेकिन उसके बाद तो ब्राज़ील ने जैसे रफ़्तार पकड़ ली और आगे बढ़ते ही गए.

विश्व कप फुटबॉल में ब्राज़ील की यह लगातार दसवीं जीत थी और दूसरे दौर में अब उसका मैच मंगलवार को घाना से होगा.

जापान की टीम इस हार के साथ ही विश्व कप से बाहर हो गई है हालाँकि 2002 के विश्व कप में वह दूसरे दौर में पहुँची थी लेकिन इस बार इस कामयाबी को दोहरा नहीं सकी.

अगर उसे दूसरे दौर में जगह बनानी थी तो पाँच बार की विश्व कप विजेता टीम ब्राज़ील को हराना था जो कोई आसान काम नहीं था.

जापानी टीम के कोच पूर्व ब्राज़ीली खिलाड़ी ज़ीको हैं जिन्होंने खिलाड़ियों की आक्रमण क्षमता को निखारने के लिए शुरू के आक्रामक खिलाड़ियों को बदला और यह रणनीति उस समय कामयाब नज़र आई जब जापानी टीम ने 34वें मिनट में अचानक गोल दाग दिया.

यह गोल नए फ़ॉरवर्ड खिलाड़ियों में से एक कीजी तमादा ने लैफ्ड फुटर के ज़रिए किया. उन्हें जैसे ही गेंद मिली, उन्होंने बिना कोई देर किए उसे गोल पोस्ट के बाईं तरफ़ ऊपरी हिस्से में डाल दिया जिसे ब्राज़ील का गोलकीपर भी नहीं रोक सका.

रोनाल्डो का करिश्मा

ब्राज़ील के ख़तरनाक खिलाड़ी रोनाल्डो ने पिछले मैचों के मुक़ाबले ख़ुद को इस मैच में काफ़ी सुधारा और वे लगातार ख़तरा बने रहे. इसी दबाव को बनाते हुए मध्यांतर के लिए रुकने से ज़रा पहले ही बेहतरीन हैडर के ज़रिए गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया.

ब्राज़ील के रोनाल्डो ने दो गोल किए
रोनाल्डो विश्व कप में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले ब्राज़ीली खिलाड़ी बन गए हैं

यह हैडर रोनाल्डो के लिए सिसिन्हो ने बनाकर दिया था. रोनाल्डो ने अपना दूसरा गोल खेल के 81वें मिनट में किया जो बीस मीटर दूरी से दाहिने पैर से किया गया. ये गेंद उन्हें डिफेंडर जुआन ने तैयार करके दी.

रोनाल्डो विश्व कप प्रतियोगिता में कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ़ एक गोल दूर हैं यानी एक और गोल करने पर उन्हें यह उपलब्धि भी हासिल हो जाएगी और रोनाल्डो ऐसा इसी विश्व कप में करने की कोशिश कर सकते हैं.

मध्यांतर के बाद जब खेल शुरू हुआ तो लगा कि ब्राज़ील अपने चिर-परिचित अंदाज़ में खेलने लगी है और उसकी रफ़्तार और दबाव दोनों बढ़ गए.

नियमित स्टार्टर रोबर्तो के स्थान पर खेलने आए जूनीन्हो ने ब्राज़ील के लिए दूसरा गोल 53वें मिनट में 25 मीटर की दूरी से शॉट लगा कर किया.

जापान के गोलकीपर योशीकात्सू कावागूची इस शॉट का अंदाज़ा ही नहीं लगा सके और गेंद उनके हाथों के ऊपर से ज़रा से फ़ासले से होकर गोलपोस्ट में पहुँच गई.

रोबर्तो कार्लोस के स्थान पर खेलने आए गिलबर्तो ने ब्राज़ील के लिए तीसरा गोल 59वें मिनट में किया जिसके लिए उन्हें रोनाल्दीन्हो ने साफ़-सुथरा पास दिया.

जापान का यह गोल विश्व कप के मैचों में ब्राज़ील के लिए पहला झटका है क्योंकि अभी तक ब्राज़ील ने जो चार मैच खेले हैं उनमें किसी में भी प्रतिद्वंद्वी टीम को गोल नहीं करने दिया है.

2002 के विश्व कप में ब्राज़ील की टीम क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से 2-1 से जीती थी, बस उसके बाद से ही उसने अपने मुक़ाबिल टीम को गोल नहीं करने दिया है.

ब्राज़ील और जापान ने अभी तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से छह में ब्राज़ील ने जीत हासिल की है, दो मैच बराबरी पर छूटे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>