BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 जून, 2006 को 17:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
घाना ने अमरीका को बाहर किया
घाना के फुटबॉल खिलाड़ी
घाना की तरफ़ से पहला गोल होने पर ख़ुशी
विश्व कप फुटबाल में घाना ने अमरीका की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उसे बाहर कर दिया और ख़ुद के लिए अंतिम 16 में जगह बना ली है.

न्यूरमबर्ग में गुरूवार को हुए मैच में घाना ने अमरीकी टीम को एक के मुक़ाबले दो गोल से मात दे दी.

घाना ने ग्रुप ई का शुरूआती मैच इटली के हाथों गँवा दिया था. हमीनू द्रमनी ने क्लैडियो रेयना को छकाते हुए गोल करके घाना की टीम को बढ़त दिलाई लेकिन उसके थोड़ी ही देर बाद क्लाइंट डैम्पसी ने पहली बार शॉट लगाकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

उसकी परवाह नहीं करते हुए घाना के स्टीफ़न एप्पिया ने एक विवादास्पद पैनल्टी से गोल करके बढ़त हासिल कर ली. वह पैनल्टी अमरीकी डिफेंडर ओगूची ओनीवू के ख़िलाफ़ मिली थी.

अमरीकी खिलाड़ी ब्रायन मैक्ब्राइड ने गोता खाता हुआ हैडर लगाया जो पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया.

दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था इसलिए दोनों ने ही ऐड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया.

द्रमनी ने अमरीकी खिलाड़ियों को छकाना शुरू किया और अपनी टीम के लिए नॉकआउट स्टेज में स्थान बनाने के लिए उम्मीदें जगाईं.

एसीन्स ने मैदान के बीचों-बीच को अपनी पकड़ मज़बूत की वो घाना के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई.

अमरीकी खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर ज़्यादा खेल रहे थे जिससे घाना के खिलाड़ियों को गेंद को समझने का ज़्यादा मौक़ा मिला. अमरीका को उस समय झटका लगा जब रेयना के नाकाम रहने पर घाना का गोल हुआ.

लेकिन जब अमरीकियों ने मध्यांतर से पहले ही गोल कर दिया तो उन्हें कुछ राहत मिली. डैमार्कस बीज़ली ने डेरेक बोटेंग के पास को बीच में ही छीनकर डेम्पसी को क्रॉस दे दिया जिसे उसने शॉट के ज़रिए गोल में बदलने में कोई देर नहीं की.

लेकिन रैफ़री मर्क ने मध्यांतर से पहले के खेल को एक और मोड़ दिया जब उन्होंने एक विवादास्पद पैनल्टी घाना को दी.

रैफ़री ने अमरीकी खिलाड़ी ओनीवू को दंडित करते हुए वो पैनल्टी घाना को दी.

मध्यांतर के बाद का खेल शुरू होने पर अमरीका ने दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया लेकिन घाना ने भी अपना दबाव बनाए रखा.

पूरे खेल में रैफ़री की सीटी का दबदबा नज़र आया और अमरीकियों को घाना के खिलाड़ियों से गेंद छीनने में ख़ासी मुश्किलें आईं.

अमरीकी खिलाड़ी मैकब्राइड ने लुइस के क्रॉस को जब हैडर के ज़रिए गोता दिया तो गेंद गोल पोस्ट से टकरा गई और ऐसा लगा कि अमरीकी टीम की उम्मीदें समाप्त हो चुकी थीं.

अमरीकी टीम के प्रशंसक यह सोच सकते हैं कि उनके खिलाड़ी रैफ़री के कुछ ऐसे फ़ैसलों का शिकार हुए जो विवादास्पद थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>