BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 जून, 2006 को 18:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्राज़ील 3-0 से जीता, रोनाल्डो का रिकॉर्ड
रोनाल्डो
रोनाल्डो ने विश्व कप प्रतियोगिताओं में 15 गोल दाग कर विश्व रिकॉर्ड बनाया
मंगलवार को हुए फ़ुटबॉल विश्व कप मुकाबले में ब्राज़ील ने घाना को 3-0 से मात दी है. दोनों देशों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन ब्राज़ील विश्व कप के आख़िरी आठ में जगह बनाने में सफल रहा.

वहीं ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो विश्व कप प्रतियोगिताओं में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

रोनाल्डो ने मैच में ब्राज़ील के लिए गोल कर विश्व कप प्रतियोगिताओं में गर्ड मुलर का 14 गोलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ये रोनाल्डो का 15वां गोल था.

ब्राज़ील की ओर से मैच में रोनाल्डो के अलावा एड्रियानो और जोसे रोबर्तो ने गोल दागे.

रोनाल्डो का कमाल

ब्राज़ील ने भले ही मैच 3-0 से जीत लिया हो लेकिन मुकाबला आसान नहीं था और ब्राज़ील को घाना के ख़िलाफ़ संघर्ष करना पड़ा.

मैच के चौथे मिनट में ही ब्राज़ील को शुरूआती बढ़त मिल गई थी- रोनाल्डो के जादुई गोल की बदौलत. जादुई गोल इसलिए क्योंकि विश्व कप प्रतियोगिताओं में ये रोनाल्डो का 15वाँ गोल था.

इसके साथ ही उन्होंने गर्ड मुलर के 14 गोलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ब्राज़ील के मिडफ़ील्डर खिलाड़ी काका ने रोनाल्डो को बेहतरीन पास दिया और घाना के एक डिफ़ेंडर और गोलकीपर को पार करती हुई गेंद सीधे गोलक्षेत्र में जा पहुँची.

पहला गोल खाने के बाद घाना की टीम ने आक्रामक रुख़ दिखाया और कई बार ब्राज़ील को दबाव में डाला.

ब्राज़ील आखिरी आठ में

हालांकि मैच में ब्राज़ील आगे था लेकिन गोल करने के सबसे ज़्यादा मौके घाना को मिले.

29वें मिनट में घाना के गोलकीपर रिचर्ड किंगसन की चौकसी के चलते रोनाल्डिनियो के पैर से गोल होते होते बचा.

फिर 35वें मिनट में असामोह गयान ने गोल करने का मौका गवाँया.

41वें मिनट में घाना की ओर से जॉन मेनसाह के पास अपनी टीम को बराबरी पर लाने का मौका था लेकिन डीडा ने अपने पैर से गेंद को रोककर गोल बचा लिया.

इसके चंद मिनट बाद- 45वें मिनट में एड्रियानो ने ब्राज़ील के लिए दूसरा गोल दाग दिया. इस तरह हाफ़ टाइम तक ब्राज़ील को 2-0 से बढ़त मिल चुकी थी.

बढ़त के बावजूद घाना ने समय समय पर ब्राज़ील की टीम को परेशान किया. 79 वें मिनट में घाना के खिलाड़ी गयान के गोल को डीडा ने बचाया.

फिर खेल के 83वें मिनट में जोसे ज़े रोबर्तो ने तीसरा गोल दागकर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया और इससे बाद खेल का रोमांच बिल्कुल ही ख़त्म हो गया.

इस तरह ब्राज़ील ने 3-0 से मैच जीतकर आख़िरी आठ में जगह पक्की कर ली.

विश्व कप का इतिहास
1930 से शुरू हुए फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास पर बीबीसी हिंदी की नज़र.
विश्व कपकुछ बेहतरीन मैच
अब तक विश्व कप में हुए कुछ बेहतरीन मैचों का लेखाजोखा आपके लिए.
स्टूटगार्टविश्व कप के कार्यक्रम
जर्मनी में हो रहे विश्व कप फ़ुटबॉल के कार्यक्रमों का लेखाजोखा.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>