|
पहला मैच नहीं खेलेंगे माइकल बलाक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी के कप्तान माइकल बलाक विश्व कप फ़ुटबॉल के पहले मैच में नहीं खेल पाएँगे. उनके दाएँ पैर की पिंडली में चोट है. दो जून को कोलंबिया के ख़िलाफ़ दोस्ताना मैच को दौरान उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया था. चोट के कारण वह बुधवार को अभ्यास सत्र से बाहर हो गए. विश्व कप में मेज़बान जर्मनी का पहला मुकाबला शुक्रवार को कोस्टारिका के साथ है. जर्मनी के कोच जुर्गन क्लिंसमैन ने कहा, "वे टीम के कप्तान हैं और हमें शुरुआती मैच में उनके खेलने की उम्मीद थी. लेकिन इससे कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. हम उनके बिना भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे." बलाक को अभ्यास सत्र में शामिल होने की अनुमति मिल गई थी लेकिन परेशानी महसूस होने के बाद वो मैदान से बाहर चले गए. संभावना कोच क्लिंसमैन किसी मैच के 48 घंटे पहले तक अभ्यास में हिस्सा नहीं लेने वाले खिलाड़ी को मैच खेलने की अनुमति नहीं देने की नीति पर क़ायम हैं. उन्होंने कहा "यह हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कि बलाक पूरे दमखम के साथ वापस लौटें और अभ्यास करने के बाद अगले मैच के लिए तैयार हो जाएं." ऐसी संभावना है कि बलाक के स्थान पर मिडफील्डर टिम बोरोवस्की या सेबास्टियन केल को टीम में जगह मिल सकती है. इस बीच इंग्लैंड की आक्रामण पंक्ति के धार माने जाने वाले मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्ट्राइकर वेन रूनी के विश्व कप में खेलने की संभावना बढ़ गई है. मैनचेस्टर यूनाईटेड के मुताबिक दाएं पैर की चोट से उबर रहे रूनी विश्व कप के ग्रुप मैचों में तो नहीं खेल पाएंगे लेकिन नॉकआउट चरण में वह मैदान पर उतर सकते हैं. बुधवार को मैनचेस्टर के निजी क्लिनिक में पैर का स्कैन कराने के बाद वो जर्मनी लौट गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप फ़ुटबॉल: जर्मनी-200605 जून, 2006 | पहला पन्ना फ़ुटबॉल स्टेडियमों की सुरक्षा पर सवाल10 जनवरी, 2006 | खेल विश्व कप फ़ुटबॉल के कार्यक्रम03 जून, 2006 | खेल 'रूनी फ़िट नहीं तो उन्हें लेना ख़तरनाक'03 जून, 2006 | खेल ब्राज़ील पर है सबसे बड़ा दाँव03 जून, 2006 | खेल जयपुर में बन रही हैं फुटबॉल की पताकाएँ06 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||