|
'रूनी फ़िट नहीं तो उन्हें लेना ख़तरनाक' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के महान फ़ुटबॉल खिलाड़ी पेले का कहना है कि अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी वेन रूनी फ़िट नहीं है तो फ़ुटबॉल विश्व कप के लिए उन्हें टीम में लिया जाना ‘ख़तरनाक’ हो सकता है. पेले ने डेली टेलीग्राफ़ अख़बार से बातचीत में कहा, “ये जानकर मैं चिंतित हूँ कि इंग्लैंड रूनी को टीम में ले जा सकता है.” रूनी ने शुक्रवार को थोड़ा अभ्यास किया था जिसके बाद इंग्लैंड के कोच स्वेन एरिक्सन ने विश्वास जताया कि रूनी जर्मनी में खेलेंगे. इस बारे में पेले ने कहा है, “ऐसे खिलाड़ी को विश्व कप के लिए ले जाना ख़तरनाक है जिसकी फ़िटनेस पर सवाल उठ रहे हैं, इससे कोच की टीम चयन की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है.” पेले ने इस संदर्भ में 1998 में रोनाल्डो को लेकर ब्राज़ील टीम में असमंजस की स्थिति की मिसाल दी. 1998 में विश्व कप के फ़ाइनल में फ़्रांस के ख़िलाफ़ मैच में रोनाल्डो ने हिस्सा लिया था हालांकि वे फ़िट नहीं थे. पेले का कहना था, "बीमार होने के बावजूद रोनाल्डो फ़ाइनल में खेले थे और ब्राज़ील 3-0 से हार गया.” उनका कहना था कि विश्व कप में ऐसे खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है जो शीर्ष पर हों और इसमें फ़िटनेस का पहलू भी शामिल है. इंग्लैंड के खिलाड़ी रूनी पाँच हफ़्ते पहले घायल हो गए थे और वे चोट से उबर रहे हैं. पेले ने कहा है कि विश्व कप के लिए इंग्लैंड के पास बेकहम समेत कई अन्य खिलाड़ी हैं और वो ऐसी टीम नहीं है जो किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर हो. रूनी का सात जून को स्कैन किया जाएगा जिससे उनके ठीक होने की गति के बारे में पता चलेगा और ये भी कि क्या इंग्लैंड के कोच एरिक्सन उनका चयन करेंगे या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप के कारण परीक्षाएँ स्थगित29 मई, 2006 | खेल खेल से संन्यास लेंगे ज़िदान25 अप्रैल, 2006 | खेल फ़ुटबॉल अफ़्रीकी कप मिस्र ने जीता10 फ़रवरी, 2006 | खेल फ़ुटबॉल स्टेडियमों की सुरक्षा पर सवाल10 जनवरी, 2006 | खेल फ़ुटबॉल कोच स्टिंग ऑपरेशन में15 जनवरी, 2006 | खेल रोनाल्डिनो दूसरी बार 'वर्ष के खिलाड़ी'20 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||