BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 दिसंबर, 2005 को 05:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोनाल्डिनो दूसरी बार 'वर्ष के खिलाड़ी'
रोनाल्डिनो
ब्राज़ील के फुटबाल सितारे रोनाल्डिनो को फुटबाल की प्रशासकीय संस्था-फीफा ने 2005 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है और उन्हें यह सम्मान लगातार दूसरे साल मिला है.

स्पेन के बार्सिलोना क्लब की तरफ़ से खेलने वाले रोनाल्डिनो को साल 2004 में भी यह सम्मान मिला था.

इस सम्मान की दौड़ जीतने के लिए रोनाल्डिनो को 960 अंक मिले जबकि इंगलैंड के चेलसी क्लब के मिडफील्डर फ्रेंक लैम्पर्ड 429 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

रोनाल्डिनो के सहखिलाड़ी रहे कैमरून के सेमुअल ऐटो ने 190 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

रोनाल्डिनो ने यह सम्मान हासिल करने के बाद कहा, "मैं यह पुरस्कार अपने सहखिलाड़ियों को समर्पित करना चाहता हूँ, जिनके सहयोग के बिना मैं यहाँ तक नहीं पहुँच सकता था."

रोनाल्डिनो ने कहा, "मैं यह सम्मान अपने परिवार और ईश्वर को भी समर्पित करता हूँ क्योंकि ईश्वर ने ही मुझे वो स्वास्थ्य दिया जिसकी बदौलत मैं वो कर सका जिसे में बहुत चाहता हूँ."

रोनाल्डिनो दुनिया के ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस सम्मान के लिए एक से ज़्यादा बार चुना गया है.

उनसे पहले उनके ही देश के रोनाल्डो (1996, 1997, 2002) और फ्रेंच सितारे ज़िनेडाइन ज़िडान को 1998, 2000 और 2003 में यह सम्मान मिल चुका है.

इंग्लैंड के चैलसी क्लब के खिलाड़ी लैम्पर्ड ने कहा कि सर्वोच्च तीन में स्थान पाने पर वह गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "प्रथम तीन में स्थान पाना मेरी महत्वकांक्षा रही है लेकिन मेरी युवावस्था के दिनों से यह सम्मान काफ़ी देर बाद मिला है."

ब्राज़ील की टीम को वर्ष की बेहतरीन टीम का सम्मान दिया गया और उसे 44 अंक मिले. चैक गणराज्य की टीम दूसरे स्थान पर रही और उसने 2004 में मिले अंकों में सुधार भी किया.

जर्मनी की बिरगिट प्रिंट्ज़ ने लगातार तीसरे वर्ष महिलाओं के वर्ग में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब हासिल किया.

रैफ़री एंडर्स फ्रिस्क को फीफा का अध्यक्ष पुरस्कार दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>