|
कैनावारो सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फुटबॉलर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप विजेता इटली के कप्तान फ़ैबियो कैनावारो को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी चुना गया है. ये सम्मान पाने वाले वे पाँचवे इतालवी खिलाड़ी हैं. पिछले दस वर्षों में पहली बार मैदान पर रक्षा पंक्ति की कमान संभालने वाले किसी खिलाड़ी को यह सम्मान मिला है. 105 मैचों में अपने देश की कप्तानी कर चुके 33 वर्षीय कैनावारो फिलहाल रीयल मैड्रिड की ओर से खेल रहे हैं. एक अन्य इतालवी खिलाड़ी और जुवेंटस के गोलची बफ़ून और आर्सेनक के स्ट्राइकर थियरी हेनरी भी 'यूरोपीयन फ़ुटबॉलर ऑफ द ईयर ' बनने की होड़ में शामिल थे लेकिन वे कैनावारो से पीछे छूट गए. पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन यूरोपीय फ़ुटबॉल पत्रकारों की रायशुमारी से किया जाता है. कैनावारो से पहले इटली के ओमर सिवोरो, रिवेरा, पाओलो रोस्सी और रोबर्टो बैजियो को यह सम्मान मिल चुका है. सम्मान मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कैनावारो ने कहा, "मेरे लिए इसका दोहरा महत्व है क्योंकि यह महान खिलाड़ियों को दिया जाता है और किसी डिफ़ेंडर को यह सम्मान बिरले ही मिलता है." वो कहते हैं, "जर्मनी में हुआ विश्व कप डिफ़ेंडरों के लिए बेहतरीन साबित हुआ. मुझे सेमीफाइनल में जर्मनी के ख़िलाफ़ हुआ मैच ख़ास तौर पर याद है. " | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान को फ़ीफ़ा ने निलंबित किया23 नवंबर, 2006 | खेल बांग्लादेश में भव्य स्वागत हुआ ज़िदान का09 नवंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड टीम से बाहर हुए डेविड बेकम11 अगस्त, 2006 | खेल विश्व कप जीतने पर इटली में जश्न09 जुलाई, 2006 | खेल पीड़ा एक होनहार फ़ुटबॉल खिलाड़ी की09 जुलाई, 2006 | खेल इटली विश्व कप के फ़ाइनल में04 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||