BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 नवंबर, 2006 को 12:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में भव्य स्वागत हुआ ज़िदान का
ज़िनेदिन ज़िदान
पूर्व फ़ुटबॉल खिलाड़ी ज़िनेदिन ज़िदान का बांग्लादेश में किसी हीरो की तरह स्वागत किया गया. ज़िदान यहाँ नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनूस के मेहमान के रूप में आए थे.

अपनी इस यात्रा के दौरान ज़िदान ने बांग्लादेश की अंडर-16 टीम के साथ एक प्रदर्शनी मैच भी खेला. इस मैच को टेलीविज़न के ज़रिए 25 लाख बांग्लादेशियों ने देखा. मैच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेला गया था.

ज़िदान को खेलता देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. मैदान की जगह खचाखच भरने के बाद लोग पेड़ पर चढ़कर अपने हीरो को निहार रहे थे.

 वे मेरे हीरो हैं मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उन्हें अपने गांव में देखूंगा, मुझे तो अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वे यहां हैं
बांग्लादेशी छात्र

पेड़ पर चढ़े हुए 16 वर्षीय स्कूली छात्र ज़ाकिर हुसैन ने एएफ़पी को बताया, " वे मेरे हीरो हैं मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उन्हें अपने गांव में देखूंगा, मुझे तो अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वे यहां हैं ".

फूल बरसा कर स्वागत

दो दिनों की यात्रा के लिए बांग्लादेश आए ज़िदान का स्वागत गांव वालों ने फूल बरसा कर किया.

ज़िदान का कहना था, " मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि हजारों मील दूर बांग्लादेश के छोटे से गांव में रहने वाले लोग जानते हैं कि मैं कौन हूँ ."

ढाका में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि विश्व कप के दौरान इटली के खिलाड़ी से हुई ज़िदान की झड़प का उनकी ख्याति पर कोई असर नहीं पडा है.

 मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि हजारों मील दूर बांग्लादेश के छोटे से गांव में रहने वाले लोग जानते हैं कि मैं कौन हूँ
ज़िनेदिन ज़िदान

बांग्लादेश फुटबाल फ़ेडेरेशन के महासचिवअनवर उल हलाल ने एएफ़पी को बताया," बांग्लादेश में ज़िदान के प्रशंसक विश्व कप फ़ाइनल के दौरान उन्हें खेल से निकाले जाने से चकित थे. लेकिन वे बांग्लादेश में अब भी वैसे ही लोकप्रिय हैं ."

ज़िदान सोमवार की रात ढाका अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचे .

अपनी इस यात्रा के दौरान ज़िदान ने अपने मेहमाननवाज नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनूस के काम को समझा कि ग्रामीण बैंक कैसे ग़रीब महिलाओं को छोटे-छोटे ऋण देकर उनकी स्थिति सुधारने का काम कर रहा है.

उन्होंने एक पूर्व भिखारी औरत से बातचीत भी की जिसने ग्राणीण बैंक से लोन लेकर अपने हालात सुधारे थे.

अपनी इस यात्रा के दौरान ज़िदान विश्व कप फाइनल में घटना के बारे में चुप्पी साधी रही.

ज़िदानज़िदान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
ज़िदान को फ़ुटबॉल विश्व कप 2006 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है
ज़िदानज़िदान की माफी
ज़िदान ने अपने व्यवहार के लिए फुटबॉल प्रेमियों से माफ़ी मांगी लेकिन....
ज़िनेदिन ज़िदानज़िदान पर जुर्माना
मैतरात्सी को सिर से धक्का मारने के लिए ज़िदान पर जुर्माना किया गया है.
ज़िदानमैतरात्सी ने चुप्पी तोड़ी
मैतरात्सी ने ये बता दिया है कि उन्होंने ज़िदान को क्या कहा था.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>