|
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब ज़िदान के नाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ुटबॉल विश्व कप 2006 के लिए ज़िनेदिन ज़िदान को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के लिए गोल्डन बॉल का खिताब दिया गया है. जबकि जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज़े को विश्न कप में सर्वाधिक पाँच गोल करने के लिए गोल्डन शू का खिताब मिला है. रविवार को फ़्रांस और इटली के बीच हुए फ़ाइनल मैच में इटली के खिलाड़ी
सबसे बेहतरीन खिलाड़ी की दौड़ में ज़िदान के अलावा इटली के फ़ेबियो रविवार को फ़ाइनल मैच में हाफ़ टाइम तक हुए मतदान में पत्रकारों ने ज़िदान को सबसे ज़्यादा मत दिए. ज़िदान को 2013 अंक मिले जबकि फ़ेबियो को 1977 और पिर्लो को 715 अंक. ज़िदान इससे पहले अंतरराष्ट्रीय प्लेयर ऑफ़ द इयर भी रह चुके हैं. उन्होंने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे विश्व कप के बाद फ़ुटबॉल से संन्यास ले लेंगे. रविवार को हुए फ़ाइनल मैच में ज़िदान ने शुरु में पेनल्टी के ज़रिए गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी. लेकिन अतिरिक्त समय के दौरान मेतरात्सी को धक्का मारने के बाद ज़िदान को मैदान से बाहर कर दिया गया. ये मैच ज़िदान का आख़िरी मैच था. वर्ष 2002 में गोल्डन बॉल का खिताब जर्मनी के गोलकीपर ऑलीवर कान को मिला था. 1998 में ये खिताब ब्राज़ील के रोनाल्डो के नाम रहा था तो 1994 में रोमारियो को ये खिताब मिला था. |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप जीतने पर इटली में जश्न09 जुलाई, 2006 | खेल सोची नहीं थी ऐसी विदाई.....09 जुलाई, 2006 | खेल पोडोल्स्की बने 'यंग प्लेयर ऑफ़ वर्ल्ड कप' 07 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||