BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 जुलाई, 2006 को 11:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब ज़िदान के नाम
ज़िदान
ज़िदान ने पूरे विश्व कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है
फ़ुटबॉल विश्व कप 2006 के लिए ज़िनेदिन ज़िदान को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के लिए गोल्डन बॉल का खिताब दिया गया है.

जबकि जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज़े को विश्न कप में सर्वाधिक पाँच गोल करने के लिए गोल्डन शू का खिताब मिला है.

रविवार को फ़्रांस और इटली के बीच हुए फ़ाइनल मैच में इटली के खिलाड़ी
मैतरात्सी को धक्का मार कर गिराने के लिए ज़िदान को रेड कार्ड दिया गया था.

विश्व कप पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- ज़िनेदिन ज़िदान
गोलडन शू- मिरोस्लाव क्लोज़े

सबसे बेहतरीन खिलाड़ी की दौड़ में ज़िदान के अलावा इटली के फ़ेबियो
कैनावारो, जर्मनी के माइकल बलाक और मिरोस्लाव क्लोज़े, फ़्रांस के थियरी ऑनरी और पेट्रिक वियरा भी शामिल थे.

रविवार को फ़ाइनल मैच में हाफ़ टाइम तक हुए मतदान में पत्रकारों ने ज़िदान को सबसे ज़्यादा मत दिए. ज़िदान को 2013 अंक मिले जबकि फ़ेबियो को 1977 और पिर्लो को 715 अंक.

ज़िदान इससे पहले अंतरराष्ट्रीय प्लेयर ऑफ़ द इयर भी रह चुके हैं. उन्होंने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे विश्व कप के बाद फ़ुटबॉल से संन्यास ले लेंगे.

रविवार को हुए फ़ाइनल मैच में ज़िदान ने शुरु में पेनल्टी के ज़रिए गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी.

लेकिन अतिरिक्त समय के दौरान मेतरात्सी को धक्का मारने के बाद ज़िदान को मैदान से बाहर कर दिया गया. ये मैच ज़िदान का आख़िरी मैच था.

वर्ष 2002 में गोल्डन बॉल का खिताब जर्मनी के गोलकीपर ऑलीवर कान को मिला था. 1998 में ये खिताब ब्राज़ील के रोनाल्डो के नाम रहा था तो 1994 में रोमारियो को ये खिताब मिला था.

इटली की शानदार जीत
इटली ने फ़्रांस को हराकर विश्व कप जीता.
ज़िदानसोची न थी ऐसी विदाई
अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल से ज़िदान की ऐसी विदाई होगी, सोचा न था.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>