BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 जुलाई, 2006 को 18:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इटली विश्व कप के फ़ाइनल में
खिलाड़ी
इटली के दोनों गोल अतिरिक्त समय में हुए
इटली की टीम फ़ुटबॉल विश्व कप 2006 के फ़ाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है.

मेज़बान देश जर्मनी और इटली के बीच हुए बेहद रोमांचक सेमीफ़ाइनल मैच में इटली ने जर्मनी को 2-0 से मात दी.

और सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि दोनों गोल मैच के अतिरिक्त समय के आख़िरी चंद मिनटों में हुए.

जब अतिरिक्त समय ख़त्म होने में केवल एक मिनट बचा था और लग रहा था कि मैच पेनल्टी शूटआउट मे जाएगा तभी इटली के फ़ेबियो ग्रोसो ने जर्मन गोलकीपर को चकमा देते हुए चमत्कारी गोल किया और इटली को 1-0 से आगे कर दिया.

और इसके एक मिनट बाद ही एलेसांद्रो डेल ने दूसरा गोल कर सबको चकित कर दिया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

अतिरिक्त समय के पहले हाफ़ में इटली को गोल करने को दो अच्छे मौके मिले लेकिन गोल न हो सका.

निर्धारित समय का खेल

जर्मनी ने मैच में इटली को कड़ी चुनौती दी

इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल न कर सकीं और स्कोर 0-0 से बराबरी पर था.

इटली और जर्मनी ने निर्धारित समय में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया.

दोनों देश बार-बार एक दूसरे के डिफेंस को चीरते हुए गोल करने की कोशिश करते रहे लेकिन किसी भी टीम को सफलता नहीं मिल रही थी.

गोल न होते देख दोनों टीमों ने सब्स्टीट्यूशन भी किया. जर्मनी की ओर से टिम बोरोस्की की जगह श्ननाईस्टाइगर को लाया गया और श्ननाईडर की जगह डेविड ओडोनकोर को.

वहीं इटली की ओर से लुका टोनी की जगह एलबर्तो गिलारडीनो आए और विनसेंज़ो कामोरैनसी की जगह उतरे.

गोल करने के मौके

जहाँ तक गोल करने की बात है तो दोनों टीमों को गोल करने के मौके मिले लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम इन मौकों को भुना नहीं पाई.

खेल के 34वें मिनट में जर्मनी के हाथ गोल करने का शानदार मौका लगा था जब क्लोसे ने श्ननाईडर को गेंद थमाई. लेकिन श्ननाईडर ने जो शॉट लगाया वो गोलपोस्ट के ऊपर से होकर गुज़र गया.

इटली ने भी खेल में गोल करने के मौके गवाएँ. खेल के शुरू में इटली के स्टार खिलाड़ी फ़्रैंचेस्को टोटी ने 30 यार्ड की दूरी से फ़्री किक लगाई लेकिन जर्मन गोलकीपर लेहमैन ने आसानी से गेंद को कैच कर लिया.

निर्धारित समय में मैच का फ़ैसला न होने के चलते ही मैच अतिरिक्त समय में गया.

सेमीफ़ाइनल में जीत के बाद अब फ़ाइनल में इटली का मुकाबला फ़्रांस-पुर्तगाल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

मुकाबला

जर्मनी के हारने के बाद रो पड़े प्रशसंक

जर्मनी की टीम अब तक सात बार विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँच चुकी है और उसने तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है- 1954, 1974 और 1990 में.

वहीं इटली ने भी तीन बार विश्व कप अपने नाम किया है- 1934, 1938 और 1982 में. यानि दोनों देशों ने कुल मिलाकर छह बार विश्व कप का खिताब जीता है.

जर्मनी के खिलाड़ी मीरोस्लाव क्लोसे अब तक विश्व कप 2006 में सबसे ज़्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी हैं. वे इस बार पाँच गोल कर चुके हैं.

जर्मनी ने पिछले चार मुकाबलों में इटली को कभी नहीं हराया है. 1982 के विश्व कप फ़ाइनल में भी इटली ने जर्मनी को मात दी थी.

प्रशंसकजर्मनी और इटली
जर्मनी और इटली के बीच विश्व कप फ़ुटबॉल मैच का वर्चुअल रीप्ले देखिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>