|
इटली विश्व कप के फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली की टीम फ़ुटबॉल विश्व कप 2006 के फ़ाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. मेज़बान देश जर्मनी और इटली के बीच हुए बेहद रोमांचक सेमीफ़ाइनल मैच में इटली ने जर्मनी को 2-0 से मात दी. और सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि दोनों गोल मैच के अतिरिक्त समय के आख़िरी चंद मिनटों में हुए. जब अतिरिक्त समय ख़त्म होने में केवल एक मिनट बचा था और लग रहा था कि मैच पेनल्टी शूटआउट मे जाएगा तभी इटली के फ़ेबियो ग्रोसो ने जर्मन गोलकीपर को चकमा देते हुए चमत्कारी गोल किया और इटली को 1-0 से आगे कर दिया. और इसके एक मिनट बाद ही एलेसांद्रो डेल ने दूसरा गोल कर सबको चकित कर दिया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. अतिरिक्त समय के पहले हाफ़ में इटली को गोल करने को दो अच्छे मौके मिले लेकिन गोल न हो सका. निर्धारित समय का खेल
इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल न कर सकीं और स्कोर 0-0 से बराबरी पर था. इटली और जर्मनी ने निर्धारित समय में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. दोनों देश बार-बार एक दूसरे के डिफेंस को चीरते हुए गोल करने की कोशिश करते रहे लेकिन किसी भी टीम को सफलता नहीं मिल रही थी. गोल न होते देख दोनों टीमों ने सब्स्टीट्यूशन भी किया. जर्मनी की ओर से टिम बोरोस्की की जगह श्ननाईस्टाइगर को लाया गया और श्ननाईडर की जगह डेविड ओडोनकोर को. वहीं इटली की ओर से लुका टोनी की जगह एलबर्तो गिलारडीनो आए और विनसेंज़ो कामोरैनसी की जगह उतरे. गोल करने के मौके जहाँ तक गोल करने की बात है तो दोनों टीमों को गोल करने के मौके मिले लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम इन मौकों को भुना नहीं पाई. खेल के 34वें मिनट में जर्मनी के हाथ गोल करने का शानदार मौका लगा था जब क्लोसे ने श्ननाईडर को गेंद थमाई. लेकिन श्ननाईडर ने जो शॉट लगाया वो गोलपोस्ट के ऊपर से होकर गुज़र गया. इटली ने भी खेल में गोल करने के मौके गवाएँ. खेल के शुरू में इटली के स्टार खिलाड़ी फ़्रैंचेस्को टोटी ने 30 यार्ड की दूरी से फ़्री किक लगाई लेकिन जर्मन गोलकीपर लेहमैन ने आसानी से गेंद को कैच कर लिया. निर्धारित समय में मैच का फ़ैसला न होने के चलते ही मैच अतिरिक्त समय में गया. सेमीफ़ाइनल में जीत के बाद अब फ़ाइनल में इटली का मुकाबला फ़्रांस-पुर्तगाल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. मुकाबला
जर्मनी की टीम अब तक सात बार विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँच चुकी है और उसने तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है- 1954, 1974 और 1990 में. वहीं इटली ने भी तीन बार विश्व कप अपने नाम किया है- 1934, 1938 और 1982 में. यानि दोनों देशों ने कुल मिलाकर छह बार विश्व कप का खिताब जीता है. जर्मनी के खिलाड़ी मीरोस्लाव क्लोसे अब तक विश्व कप 2006 में सबसे ज़्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी हैं. वे इस बार पाँच गोल कर चुके हैं. जर्मनी ने पिछले चार मुकाबलों में इटली को कभी नहीं हराया है. 1982 के विश्व कप फ़ाइनल में भी इटली ने जर्मनी को मात दी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्राज़ील विश्व कप से बाहर हुआ01 जुलाई, 2006 | खेल इटली भी सेमीफाइनल में30 जून, 2006 | खेल वर्चुअल रीप्ले:ब्राज़ील बनाम फ्रांस01 जुलाई, 2006 | खेल इंग्लैंड बाहर, पुर्तगाल सेमीफाइनल में01 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||