|
इटली भी सेमीफाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ल्यूसा टोनी को दोहरे गोल की बदौलत इटली ने विश्वकप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में इटली का मुक़ाबला जर्मनी से होगा जिसने पहले क्वार्टर फाइनल में हुई काँटे की टक्कर में अर्जेंटीना को पैनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. इटली के गायनलूसा जम्बरोटा ने पाँचवें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी जिसके बाद यूक्रेन की टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव बन गया. यूक्रेन ने हालाँकि बढ़त को रोकने वाली रणनीति अपनाई लेकिन छठे ही मिनट में वे उस समय पिछड़ गए जब उनका गोलकीपर अलेक्ज़ेंडर शोवकोव्स्की जम्बरोटा के शॉट को नहीं रोक सका. जम्बरोटा ने बाएँ पैर से यह शॉट काफ़ी दूर से लगाया था जो सीधे गोल नैट में जाकर गिरा. इटली ने अपनी बढ़त को उस समय दो गुना कर लिया जब 59वें मिनट में ल्यूसा टोनी ने हैडर के ज़रिए गोल कर दिया. यूक्रेन के मैक्सिम कलीनिशेन्को ने इस बीच गोल करने की नाकाम कोशिश की और फिर ल्यूसा टोनी ने ज़म्बरोटा के एक क्रॉस को गोल में बदलकर तो जैसे अपनी जीत की मोहर लगा दी. यूक्रेन की रक्षा पंक्ति कुछ कम सधी हुई नज़र आई और उसमें तालमेल की कमी देखी गई. इटली विश्व कप फुटबॉल तीन बार जीत चुका है. जम्बरोटा अपने पूर्व साथी खिलाड़ी और टीम मैनेजर गियानल्यूसा पसोटो की मौत पर उन्हें देखने गए थे और इस मैच से तुरंत पहले ही वापस लौटे थे. कहा जाता है कि पसोटो ने मंगलवार को अपने दफ़्तर से कूदकर अपनी जान दे दी. इटली के कोट मार्सेलो लिप्पी ने कहा कि इटली के खिलाड़ी पसोटो की ख़ातिर दिल से खेले. लिप्पी ने कहा, "हमने यह जीत पसोटो के लिए हासिल की है, हम इस जीत को उन्हें और उनके परिवार को समर्पित करते हैं. इस जीत के समय हमें पसोटो और उनके परिवार की याद आ रही है." लिप्पी ने आगे कहा, "हम इस जीत के साथ ख़ुश हैं. हमारे खिलाड़ियों ने वाक़ई अच्छा खेल दिखाया. यह एक महान जीत है." 58 वर्षीय लिप्पी ने कहा कि अलबत्ता जर्मनी के साथ मुक़ाबला काँटे का रहेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें वर्चुअल रीप्ले:इटली बनाम यूक्रेन30 जून, 2006 | खेल जर्मनी पैनल्टी शूटआउट में जीता30 जून, 2006 | खेल वर्चुअल रीप्ले:जर्मनी बनाम अर्जेंटीना30 जून, 2006 | खेल धक्का-मुक्की वाले मैच में पुर्तगाल जीता25 जून, 2006 | खेल बेकम की जादुई किक से इंग्लैंड जीता25 जून, 2006 | खेल रोमांचक भिड़ंत में अर्जेंटीना की जीत24 जून, 2006 | खेल जर्मनी क्वार्टर फाइनल में पहुँचा24 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||