BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 जुलाई, 2006 को 21:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड बाहर, पुर्तगाल सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के रूनी को लाल कार्ड दिखाया गया
रूनी को रैड कार्ड दिखाकर बाहर भेज दिया गया
इंग्लैंड की टीम विश्व कप फुटबॉल मुक़ाबले से बाहर हो गई.

तीसरे क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड और पुर्तगाल के बीच काँटे की टक्कर हुई और हारजीत के पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया.

पेनल्टी शूटआउट में हर टीम को गोल करने के लिए पाँच-पाँच मौक़े मिलने थे लेकिन उससे पहले ही हार जीत का फ़ैसला हो गया.

इंग्लैंड के खिलाड़ी सिर्फ़ एक गोल मार सके जबकि पुर्तगाल के खिलाड़ियों ने तीन गोल दाग दिए.

इससे पहले आधा घंटे के अतिरिक्त समय में भी कोई फ़ैसला नहीं हो सका था और कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी.

कोई भी टीम निर्धारित डेढ़ घंटे के खेल में भी भी गोल नहीं कर सकी और 0-0 से बराबरी पर रही.

पहले हाफ़ में कोई गोल नहीं हो सका और इंग्लैंड के कप्तान डेविड बेकम चोट की वजह से बाहर हो चुके थे और इंग्लैंड की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली.

इंग्लैंड के ही वेन रूनी को लाल कार्ड दिखा दिया गया जिससे वह भी बाहर हो गए यानी इंग्लैंड की टीम कप्तान डेविड बैकम और रूनी के बिना ही खेली.

रूनी पुर्तगाल के रिकार्डो करवाल्हो से भिड़ गए और उनकी जाँघ पर कोहनी मार दी. कवालियो ज़मीन पर गिर गए और जब रोनाल्डो आए तो रूनी ने उन्हें धक्का दे दिया.

बस यहीं रूनी को लाल कार्ड दिखाकर बाहर भेज दिया गया.

अपने कप्तान बैकम के जाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने खेल में नई जान फूँकने की कोशिश की और हज़ारों प्रशंसकों ने भी उनका हौसला बढ़ाया.

रूनी ने हालाँकि अनेक बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन कोई भी गोल में तब्दील नहीं हो सका.

इंग्लैंड को कॉर्नर भी मिला लेकिन कप्तान डेविड बेकम उसे गोल में नहीं बदल सके.

पुर्तगाल की तरफ़ से भी मज़बूत खेल हुआ और उसके खिलाड़ियों ने गोल करने के प्रयासों के साथ-साथ मज़बूत रक्षा रणनीति अपनाई.

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बेहतरीन खेल दिखाया और उसकी चुस्ती-फुर्ती ने कई बार गोल होने की उम्मीद जगाई.

इंग्लैंड के लैम्पार्ड ने कई अच्छे प्रयास किए लेकिन अंततः गोल नहीं हो सका.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>