BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 जुलाई, 2006 को 21:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्राज़ील विश्व कप से बाहर हुआ
ब्राज़ील बनाम फ्रांस
टक्कर काँटे की हुई
फ्रांस ने साल 2006 के विश्व कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को बड़ी उलटफेर करते हुए मौजूदा चैम्पियन ब्राज़ील को बाहर कर दिया है.

आश्चर्यजनक बात ये है कि ब्राज़ील की टीम पूरे खेल में एक भी गोल नहीं कर सकी.

दोनों के बीच काँटे का मुक़ाबला हुआ और फ्रांस की टीम भी एक ही गोल कर सकी जो उसके लिए विजयी साबित हुआ.

फ्रांस की तरफ़ से यह गोल 57वें मिनट में थियरी ऑनरी ने किया जिसने फ्रांस की टीम को सेमीफाइनल में पहुँचा दिया.

सेमीफाइनल में अब फ्रांस का मुक़ाबला बुधवार को म्यूनिख में पुर्तगाल के साथ होगा.

ज़िनेदिन ज़िदान ने बल खाती हुई फ्री किक हेनरी को दी और हैनरी ने देखा कि नेट की दाहिनी तरफ़ काफ़ी ख़ाली जगह पड़ी थी और बस उन्होंने दाहिने पैर से शॉट लगाते हुए गेंद नेट में डाल दी.

फ्रांस के खिलाड़ियों के लिए यह मैच जीतना बड़ी कामयाबी है क्योंकि उन्होंने पाँच बार की विश्व कप विजेता टीम ब्राज़ील को क्वार्टर फाइनल से ही बाहर कर दिया है.

फ्रांस ने पिछली बार 1998 के विश्व कप फाइनल में ब्राज़ील को 3-0 से हराया था.

खेल इकतरफ़ा नज़र आया और गेंद ज़्यादातर ब्राज़ील के पाले में ही नज़र आई.

विजयी गोल

57वें मिनट में ऑनरी ने जब फ्रांस के लिए गोल किया तो उसके बाद ब्राज़ील के खिलाड़ियों पर दबाव बहुत बढ़ गया था और रोनाल्डो सहित सभी खिलाड़ी जैसे गोल करने के लिए जी-जान लगाते नज़र आए.

हालाँकि फ्रांस के खिलाड़ियों की शुरूआत ढीली रही और लगा कि टीम उसी तरह बाहर हो जाएगी जिस तरह चार साल पहले हुई थी.

फ्रांस ब्राज़ील के ख़िलाफ़ चार बेहतरीन मैच जीत चुकी है.

अब विश्व कप मुक़ाबले में सेमीफाइनल में सिर्फ़ यूरोपीय टीमें ही होंगी और ऐसा 1982 के बाद पहली बार होगा. यानी विश्व कप ख़िताब अब किसी यूरोपीय टीम को ही मिलेगा.

ब्राज़ील के लिए यह बड़े झटके वाली बात है क्योंकि पिछले चैम्पियन ब्राज़ील को इस बार भी जीत का प्रबल दावेदार समझा जा रहा था.

ब्राज़ील के रोनाल्डो, रोनाल्डीनियो और कैफ़ू जैसे खिलाड़ी भी इस बार कोई करिश्मा नहीं कर सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>