|
ईरान को फ़ीफ़ा ने निलंबित किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबाल महासंघ (फ़ीफ़ा) ने खेल में सरकारी हस्तक्षेप के आरोप में ईरान पर अंतरराष्ट्रीय मैचों और खेल संबंधित अन्य गतिविधियों में भाग लेने पर रोक लगा दी है. ईरान को निलंबित करने का यह निर्णय फ़ीफ़ा की आपात समिति ने लिया है. इससे पहले फ़ीफ़ा ने ईरान के फुटबॉल संघ को पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद ददकान और बोर्ड के अन्य सदस्यों को फिर से बहाल करने के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया था. इन लोगों को इस वर्ष की शुरुआत में हटा दिया गया था. फ़ीफ़ा ने ईरान फुटबॉल संघ के सामने अपनी नियमावली में संशोधन कर उसे फ़ीफ़ा के अनुरुप बनाने की माँग भी रखी है. फ़ीफ़ा और ईरान के बीच इस झगड़े की शुरुआत तब हुई थी जब विश्व कप में ईरान के ख़राब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद ददकान और बोर्ड के अन्य सदस्यों को उनके पदों से हटा दिया गया था. नवंबर महीने की शुरुआत में मोहम्मद ददकान ने झगड़े के निपटारे के लिए अपने और बोर्ड के अन्य सदस्यों के इस्तीफ़े की घोषणा कर दी थी. ऐसा माना जाता है कि ददकान और बोर्ड के अन्य सदस्यों को हटाने के पीछे ईरानी सरकार का हाथ था लेकिन सरकार इन आरोपों को ग़लत बताती आई है. इस रोक के बाद अब ईरान की किसी भी स्तर की टीम निलंबन की अवधि तक अंतरराष्ट्रीय मैच नही खेल सकेगी. ईरान की टीम ने हाल ही में 2008 में होनें वाले एशिया कप फ़ाईनल मुकाबलों में भाग लेने के लिए क्वालीफ़ाई किया है. फ़ीफ़ा का कहना है कि निलंबन तभी वापिस लिया जाएगा जब ईरान फ़ुटबॉल संघ फ़ीफ़ा की शर्तो को मान लेगा. इन शर्तो में ईरान फ़ुटबॉल संघ की नई नियमावली बनाना और संगठन में नए सिरे से चुनाव करवाना शामिल है. फ़ीफ़ा किसी भी संघ के लोकतांत्रिक तरीक़े से चुने गए प्रतिनिधियों को ही मान्यता देती है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ीफ़ा ने ग्रीस को निलंबित किया03 जुलाई, 2006 | खेल अंगोला और ईरान बाहर हुए21 जून, 2006 | खेल विश्व कप फ़ुटबॉल की एशियाई टीमें तय08 जून, 2005 | खेल ड्रेस कोड और ईरान की महिला खिलाड़ी17 अगस्त, 2004 | खेल विश्वकप फ़ुटबॉल 2010 दक्षिण अफ़्रीका में15 मई, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||