|
फ़ीफ़ा ने ग्रीस को निलंबित किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन (फ़ीफ़ा) ने यूरोपीय चैम्पियन ग्रीस के किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने पर रोक लगा दी है. ये रोक ग्रीस के सभी क्लबों पर भी लगाई गई है. फ़ीफ़ा ने ग्रीक फ़ुटबॉल एसोसिएशन में सरकार के बढ़ते दखल के कारण ग्रीस को निलंबित करने का फ़ैसला किया है. फ़ीफ़ा ने ग्रीस सरकार को इस बारे में पहले ही चेतावनी दे दी थी. फ़ीफ़ा ने कहा था कि ग्रीस सरकार देश के फ़ुटबॉल एसोसिएशन को और स्वायत्तता देने के लिए नया क़ानून बनाए. फ़ीफ़ा ने एक बयान जारी करके कहा है कि चेतावनी के बावजूद सरकार ने इस दिशा में कोई क़दम नहीं उठाया. पाबंदी फ़ीफ़ा के इस फ़ैसले के बाद ग्रीस और वहाँ के क्लबों पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लागू हो गई है. ग्रीस इस साल के विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पाया था. लेकिन वर्ष 2004 के यूरोपीय चैम्पियन ग्रीस को अपने ख़िताब की रक्षा के लिए इसी सितंबर से यूरो कप के लिए क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना था. इसी साल 16 अगस्त को इंग्लैंड की टीम अपने नए कोच स्टीव मैकलॉरेन के अधीन ग्रीस से एक दोस्ताना मैच खेलने वाली थी. लेकिन अब ग्रीस की टीम ये मैच भी नहीं खेल पाएगी- इसके लिए फ़ीफ़ा की अनुमति लेनी होगी. फ़ीफ़ा के फ़ैसले के कारण ग्रीस के मशहूर क्लब एईके एथेंस, ओलंपियाकोस और पैनाथिनाइकोस को अगले सत्र के चैम्पियंस लीग और यूएफ़ा कप के लिए नहीं खेल पाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें डेविड बेकम ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी02 जुलाई, 2006 | खेल इस बार सांबा नहीं.........02 जुलाई, 2006 | खेल अभी बूढ़ा नहीं हुआ है शेर02 जुलाई, 2006 | खेल ब्राज़ील विश्व कप से बाहर हुआ01 जुलाई, 2006 | खेल इंग्लैंड बाहर, पुर्तगाल सेमीफाइनल में01 जुलाई, 2006 | खेल इटली भी सेमीफाइनल में30 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||