|
डेविड बेकम ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप फ़ुटबॉल के क्वार्टर फ़ाइनल में हार के बाद डेविड बेकम ने इंग्लैंड के कप्तान का पद छोड़ दिया है. शनिवार को इंग्लैंड की टीम पेनल्टी शूट आउट में पुर्तगाल से 1-3 से हार गई थी. डेविड बेकम पिछले छह साल से इंग्लैंड के कप्तान थे. एक संवाददाता सम्मेलन में डेविड बेकम ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल खेलना जारी रखेंगे. बेकम ने कहा कि टीम के नए कप्तान और नए कोच स्टीव मैकलॉरेन को वे अपना पूरा सहयोग देंगे. स्टीव मैकलॉरेन स्वेन योरान इरिक्सन की जगह इंग्लैंड की टीम के कोच बनेंगे. जिसकी पहले ही घोषणा हो चुकी है. प्रदर्शन डेविड बेकम स्पेन के प्रतिष्ठित क्लब रियाल मैड्रिड से फ़ुटबॉल खेलते हैं. बेकम की कप्तानी में इंग्लैंड ने दो बार विश्व कप में हिस्सा लिया और टीम एक बार यूरोपीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फ़ाइनल में भी पहुँची. इस विश्व कप में भी इंग्लैंड की टीम से काफ़ी उम्मीदें थी. लेकिन क्वार्टर फ़ाइनल में टीम पुर्तगाल के हाथों पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से हार गई. इंग्लिश मीडिया ने विश्व कप में इंग्लैंड की हार की काफ़ी आलोचना की है. मीडिया ने कहा है कि इस बार इंग्लैंड की टीम अच्छी थी और उन्होंने एक अच्छा मौक़ा गँवा दिया. इस बीच फ़ीफ़ा ने घोषणा की है कि शनिवार के मैच में रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेजे जाने के बाद इंग्लैंड के स्ट्राइकर वेन रूनी के व्यवहार की जाँच की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अभी बूढ़ा नहीं हुआ है शेर02 जुलाई, 2006 | खेल ब्राज़ील विश्व कप से बाहर हुआ01 जुलाई, 2006 | खेल इंग्लैंड बाहर, पुर्तगाल सेमीफाइनल में01 जुलाई, 2006 | खेल इटली भी सेमीफाइनल में30 जून, 2006 | खेल जर्मनी पैनल्टी शूटआउट में जीता30 जून, 2006 | खेल जब मैच देखने को न मिला तो....30 जून, 2006 | खेल जर्सी नंबर सात का जादू29 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||