BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 जुलाई, 2006 को 10:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेविड बेकम ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी
डेविड बेकम
बेकम छह साल इंग्लैंड के कप्तान रहे
विश्व कप फ़ुटबॉल के क्वार्टर फ़ाइनल में हार के बाद डेविड बेकम ने इंग्लैंड के कप्तान का पद छोड़ दिया है. शनिवार को इंग्लैंड की टीम पेनल्टी शूट आउट में पुर्तगाल से 1-3 से हार गई थी.

डेविड बेकम पिछले छह साल से इंग्लैंड के कप्तान थे. एक संवाददाता सम्मेलन में डेविड बेकम ने इसकी घोषणा की.

उन्होंने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल खेलना जारी रखेंगे. बेकम ने कहा कि टीम के नए कप्तान और नए कोच स्टीव मैकलॉरेन को वे अपना पूरा सहयोग देंगे.

स्टीव मैकलॉरेन स्वेन योरान इरिक्सन की जगह इंग्लैंड की टीम के कोच बनेंगे. जिसकी पहले ही घोषणा हो चुकी है.

प्रदर्शन

डेविड बेकम स्पेन के प्रतिष्ठित क्लब रियाल मैड्रिड से फ़ुटबॉल खेलते हैं. बेकम की कप्तानी में इंग्लैंड ने दो बार विश्व कप में हिस्सा लिया और टीम एक बार यूरोपीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फ़ाइनल में भी पहुँची.

इस विश्व कप में भी इंग्लैंड की टीम से काफ़ी उम्मीदें थी. लेकिन क्वार्टर फ़ाइनल में टीम पुर्तगाल के हाथों पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से हार गई.

इंग्लिश मीडिया ने विश्व कप में इंग्लैंड की हार की काफ़ी आलोचना की है. मीडिया ने कहा है कि इस बार इंग्लैंड की टीम अच्छी थी और उन्होंने एक अच्छा मौक़ा गँवा दिया.

इस बीच फ़ीफ़ा ने घोषणा की है कि शनिवार के मैच में रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेजे जाने के बाद इंग्लैंड के स्ट्राइकर वेन रूनी के व्यवहार की जाँच की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>