|
जब मैच देखने को न मिला तो.... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बिजली कटौती के कारण जर्मनी-अर्जेंटीना फुटबॉल मैच न देख पाए फ़ुटबॉल प्रशंसकों ने जम कर तोड़-फोड़ की है. शुक्रवार को फ़ुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया. पेनल्टी शूटआउट में ये मैच जर्मनी ने 4-2 से जीता. लेकिन इस दौरान ढाका में बिजली कटौती की गई और लोग ये मैच नहीं देख पाए. इससे नाराज़ लोगों ने दो बिजली स्टेशनों पर धावा बोल दिया. कुछ लोगों को तो ये बिजली कटौती इतनी नागवार गुजरा कि उन्होंने एक जेल पर पत्थरों से हमला कर दिया. पुलिस, जेल गार्डों और नाराज़ प्रशंसकों के बीच झड़पें हुईं और इनमें दस लोग घायल हुए हैं. इसके बाद बांग्लादेशी अधिकारियों ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं. बांग्लादेश में फ़ुटबॉल बेहद लोकप्रिय खेल है और विश्व कप के चलते तो पूरा देश फ़ुटबॉल के रंग में रंगा हुआ है. जहाँ तक बिजली की बात है, तो बांग्लादेश की बिजली ज़रूरत में से 70 फ़ीसदी का उत्पादन ही देश में किया जाता है. बिजली की कमी के चलते कई बार बांग्लादेश में अन्य ज़रूरी सेवाओं पर भी असर पडा है. | इससे जुड़ी ख़बरें जर्मनी पैनल्टी शूटआउट में जीता30 जून, 2006 | खेल इटली भी सेमीफाइनल में30 जून, 2006 | खेल वर्चुअल रीप्ले:इटली बनाम यूक्रेन30 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||