BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 अगस्त, 2006 को 22:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड टीम से बाहर हुए डेविड बेकम
डेविड बेकम
बेकम छह साल इंग्लैंड के कप्तान रहे
इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के नए प्रबंधक स्टीव मैकक्लारेन ने टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकम को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है.

इसे डेविड बेकम के इंग्लैंड में फ़ुटबॉल कैरियर के अंत के रूप में देखा जा रहा है.

इंग्लैंड और ग्रीस की फ़ुटबॉल टीमों के बीच 16 अगस्त को एक मैच खेला जाना है. इस मैच में खेल रही इंग्लैंड की टीम के सदस्यों में बेकम को शामिल नहीं किया गया है.

स्टीव ने इस बाबत बताया, "मैंने बेकम को बता दिया है कि मैं कुछ बदलाव करना चाहता था. मैं अलग दिशा में बढ़ना चाहता था और उसमें उसे शामिल नहीं किया गया है."

उन्होंने बताया कि बेकम ने इस फ़ैसले को सही तरीके से लिया है हालांकि वो इस घोषणा से थोड़े क्षुब्ध दिखाई दिए.

'खेल पर गर्व'

इस घोषणा के बाद बेकम ने कहा, "मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं 10 वर्षों तक इंग्लैंड के लिए खेला और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के प्रति मेरा उत्साह पहले जैसा ही बना रहेगा."

 मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं 10 वर्षों तक इंग्लैंड के लिए खेला और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के प्रति मेरा उत्साह पहले जैसा ही बना रहेगा
डेविड बेकम, फ़ुटबॉल खिलाड़ी, इंग्लैंड

ग़ौरतलब है कि पिछले महीने विश्व कप फ़ुटबॉल के क्वार्टर फ़ाइनल में हार के बाद डेविड बेकम ने इंग्लैंड के कप्तान का पद छोड़ दिया था.

इंग्लैंड की टीम पेनल्टी शूट आउट में पुर्तगाल से 1-3 से हार गई थी. डेविड बेकम पिछले छह साल से इंग्लैंड के कप्तान थे.

इंग्लिश मीडिया ने विश्व कप में इंग्लैंड की हार की काफ़ी आलोचना की थी. मीडिया ने कहा था कि इस बार इंग्लैंड की टीम अच्छी थी और उन्होंने एक अच्छा मौक़ा गँवा दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>