BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जून, 2006 को 13:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पिता' बेकम के कौशल की सराहना
डेविड बेकम
डेविड बेकम तीन बच्चों के पिता हैं
फ़ुटबॉल के मैदान पर अपने ज़बदस्त फ़्री किक के लिए चर्चित इंग्लैंड के कप्तान डेविड बेकम को एक अलग कारण से सराहना मिली है और वो भी केंटरबरी के आर्चबिशप डॉक्टर रोवान विलियम्स की ओर से.

आर्चबिशप ने बेकम की पीठ थपथपाई है एक पिता के रूप में उनकी शानदार भूमिका के लिए. आर्चबिशप का कहना है कि एक पिता के रूप में बेकम बहुत भरोसेमंद तो हैं ही उनमें सृजनशीलता भी है.

पिता के रूप में बेकम के कौशल के आधार पर आर्चबिशप ने उनका नाम कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरून से जोड़ा है.

फ़ादर्स डे पर दिए इंटरव्यू में डॉक्टर विलियम्स ने कहा कि दोनों ही डेविड यानी डेविड बेकम और डेविड कैमरून अपनी पिता की भूमिका को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं.

डेविड कैमरून ने भी संडे टाइम्स में लिखा था कि उनके लिए प्रधानमंत्री बनने से ज़्यादा महत्वपूर्ण उनका परिवार है.

अहमियत

बीबीसी से एक कार्यक्रम में आर्चबिशप ने कहा कि आजकल अक्सर ये होता है कि बच्चों को किसी सामान से थोड़ी ही ज़्यादा अहमियत मिलती है.

डेविड कैमरून अपने परिवार को ज़्यादा अहमियत देते हैं

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हमारे पास कम ही 'रोल मॉडल' रहे हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि इस समय हमारे पास डेविड बेकम से लेकर डेविड कैमरून जैसे लोग है जो अपनी पिता की भूमिका भी अच्छी तरह निभा रहे हैं.

आर्चबिशप ने कहा कि ऐसे लोग जो पिता हैं, उन्हें और सहायता की आवश्यकता है. उन्होंने यह तर्क भी दिया कि पिता की भूमिका किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे कठिन काम होता है.

इस बीच संडे टाइम्स में कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरून ने लिखा है कि वे अपनी नौकरी पसंद करते हैं लेकिन उनके लिए परिवार से बढ़कर कुछ भी नहीं.

उन्होंने लिखा है, "अपने बच्चों की अच्छे से देखभाल करने से ज़्यादा कोई भी काम मुझे संतुष्टि नहीं देता. और मैं यह भी कह सकता हूँ कि मेरे बच्चे इस बात की चिंता नहीं करेंगे कि मैं प्रधानमंत्री बन पाता हूँ या नहीं."

डेविड कैमरून को तीन बच्चे हैं. जबकि डेविड बेकम भी तीन बच्चों के पिता हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>