BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 21 जून, 2004 को 22:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड और फ़्रांस क्वार्टर फ़ाइनल में
डेविड बेकम और वेन रूनी
वेन रूनी के प्रदर्शन से खुश कप्तान डेविड बेकम
इंग्लैंड ने क्रोएशिया पर धमाकेदार जीत से यूरो कप फ़ुटबॉल के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है जहाँ उसका मुक़ाबला अब मेज़बान पुर्तगाल से होगा.

सोमवार को हुए मैच में इंग्लैंड ने क्रोएशिया को 4-2 से हराया.

इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे वेन रूनी जिन्होंने दो गोल दागे. पॉल शोल्स और फ़्रैंक लैंपार्ड ने इंग्लैंड के बाक़ी दो गोल किए.

उधर दूसरे मैच में पिछली बार के यूरो कप विजेता फ़्रांस ने स्विट्ज़रलैंड को 3-1 से हराया और इस तरह ग्रुप बी में इंग्लैंड से आगे पहले नंबर पर पहुँच गया.

शुक्रवार को क्वार्टर फ़ाइनल में फ़्रांस का मुक़ाबला अब यूनान से होगा.

इंग्लैंड-क्रोएशिया का मैच

वेन रूनी
18 वर्षीय वेन रूनी ने अभी तक प्रतियोगिता में सबसे अधिक चार गोल किए हैं

ग्रुप बी के अंतिम और महत्वपूर्ण लीग मैच में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और खेल के छठे मिनट में ही क्रोएशिया के निको कोवाक ने गोल कर डाला.

इंग्लैंड ने इसके बाद गोल उतारने के लिए जी-जान लगा दी और खेल के 40वें मिनट में शोल्स ने एक शानदार पास को हेडर से गोल में बदला.

इसके बाद मध्यांतर के ठीक पहले रूनी ने एक ज़बरदस्त शॉट मारा और गेंद गोलकीपर बुटिना को छकाती हुई जाल के भीतर चली गई.

दूसरे हाफ़ में 68वें मिनट में एक बार फिर रूनी ने दम लगाया और इंग्लैंड को मैच में 3-1 से बढ़त पर ला दिया. प्रतियोगिता में रूनी का ये चौथा गोल रहा.

74वें मिनट में इगोर टुडोर के गोल से क्रोएशिया को थोड़ी राहत ज़रूर मिली मगर 79वें मिनट में लैंपार्ड ने इंग्लैंड के लिए चौथा गोल दागकर क्रोएशिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

फ़्रांस-स्विट्ज़रलैंड का मैच

ज़िनेदिन ज़िदान
फ़्रांस के लिए पहला गोल किया दुनिया के सबसे महँगे खिलाड़ी और कप्तान ज़िनेदिन ज़िदान ने

फ़्रांस ने ग्रुप बी के दूसरे मैच में स्विट्ज़रलैंड को 3-1 से हराया.

मैच का पहला गोल किया फ़्रांस के कप्तान ज़िनेदिन ज़िदान ने जिन्होंने 20वें मिनट में हेड कर गोल को जाल में डाला.

26वें मिनट में स्विस स्ट्राइकर योहान वोन्लांथेन ने गोल कर मैच बराबर किया.

18 वर्षीय वोन्लांथेन प्रतियोगिता के इतिहास में गोल करनेवाले अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

इसके बाद 76वें और 84वें मिनट में थिएरी हेनरी ने लगातार गोल कर मैच 3-1 से फ़्रांस के पक्ष में कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>