|
इंग्लैंड ने स्विट्ज़रलैंड को 3-0 से हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरो 2004 के एक महत्वपूर्ण मैच में इंग्लैंड ने स्विट्ज़रलैंड को 3-0 से हरा दिया है. इंग्लैंड के रूनी यूरो प्रतियोगिता में गोल दागने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. पुर्तगाल में हो रही प्रतियोगिता के ग्रुप 'बी' के इस महत्वपूर्ण मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को जीत दिलाने में वायने रूनी ने दो गोलों का योगदान दिया. तीसरा गोल स्टीवन जेरार्ड ने किया. अठारह वर्षीय रूनी ने पहला गोल 23वें मिनट में किया. उन्होंने ओवेन से मिले पास पर हेडर दागकर गोल किया, उन्होंने दूसरा गोल 75वें मिनट में किया. बढ़त को 3-0 में बदला जेरार्ड ने 82वें मिनट में, इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के अगले दौर में पहुँचने की संभावना बढ़ गई है. इंग्लैंड अंतिम मिनटों में अपना पहला मैच फ़्रांस के हाथों गँवा बैठा था. इस मैच में भी शुरू में इंग्लैंड की स्थिति ठीक नहीं लग रही थी और अधिकतर समय गेंद स्विस खिलाड़ियों के पास होता था. लेकिन रूनी के पहला गोल करने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों में जैसे नया जोश आ गया. क्रोएशिया-फ़्रांस 2-2 गुरुवार के दूसरे मैच में फ़्रांस और क्रोएशिया के बीच मैच बराबरी पर छूटा. डेविड ट्रेंज़ेगेट ने गोल दागकर मैच को बराबरी पर पहुँचाया और फ़्रांस को एक अंक मिल गया. खेल के 23वें मिनट में जब ज़िदान के फ़्री किक को ट्यूडर ने अपने ही गोल की ओर मोड़ दिया तो लग रहा था कि फ़्रांस की जीत आसान होगी. लेकिन इसके बाद 48वें और 52वें मिनट पर क्रोएशिया ने एक-एक करके दो गोल दागे. फ़्रांस को बराबरी पर लाने वाला गोल खेल के 64 वें मिनट पर दागा गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||