|
स्वीडन ने बल्गारिया को 5-0 से हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरो 2004 में सोमवार को हुए मैच में स्वीडन ने बल्गारिया को 5-0 से हरा दिया, जबकि इटली और डेनमार्क के बीच हुआ मैच बिना कोई गोल बराबरी पर छूटा. स्वीडन और बल्गारिया के बीच हुआ मैच ग्रुप सी का पहला मैच था. हेनरिक लार्सन ने दो शानदार गोल दागकर स्वीडन को बल्गारिया पर शानदार जीत दिलवाई. स्वीडन ने शुरुआत ही शानदार की और इब्राहिमोविक ने गेंद पर अपना शुरु से ही नियत्रंण रखा. दूसरी ओर 1998 के विश्वकप में स्पेन से 6-1 की शर्मनाक पराजय के बाद बल्गारिया पहली बार किसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहा था. शुरु में तो बल्गारिया के खिलाड़ियों में निराशा दिखाई दे रही थी लेकिन जल्दी ही वे खेल की गति में रम गए. खेल का पहला गोल छब्बीसवें मिनट में हुआ. हालांकि बल्गारिया ने कई अच्छे अवसर बनाए लेकिन वह मौक़े का फ़ायदा नहीं उठा पाया. इटली-डेनमार्क 0-0
हालांकि डेनमार्क ने भी कोई गोल नहीं किया. हाफ़ टाइम से ठीक पहले इटली को एक अच्छा मौक़ा मिला लेकिन ज़्यादा समय गेंद पर डेनमार्क ने अपना नियंत्रण बनाए रखा और इटली पर बराबर दबाव बनाए रखा. दोनों ही टीमों ने गोल दागने की 12-12 कोशिशें कीं लेकिन गोल एक भी नहीं दागा जा सका. कहा जाए तो सोमवार का खेल दोनों ही टीमों के लिए गोलकीपरों का दिन रहा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||