|
यूरो 2004 के कार्यक्रमों पर एक नज़र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुर्तगाल में यूरो 2004 के लिए चार ग्रुप बनाए गए हैं. मेजबान पुर्तगाल ग्रुप ए में है जहाँ उसकी टक्कर यूनान, स्पेन और रूस से है. इंग्लैंड ग्रुप बी में है जहाँ पिछले यूरो 2000 के विजेता फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड और क्रोएशिया भी हैं. जर्मनी ग्रुप डी में है जहाँ हॉलैंड, लातविया और चेक गणराज्य भी हैं. यूरो 2004 का फ़ाइनल चार जुलाई को खेला जाएगा. आइए नज़र डालें ग्रुप में शामिल देशों और मैचों के कार्यक्रमों पर....... ग्रुप पर एक नज़र
ग्रुप ए: पुर्तगाल, यूनान, स्पेन, रूस ग्रुप बी: फ़्रांस, इंग्लैंड, स्विट्ज़रलैंड, क्रोएशिया ग्रुप सी: स्वीडन, बुल्गारिया, डेनमार्क, इटली ग्रुप डी: चेक गणराज्य, लातविया, जर्मनी, हॉलैंड 12 जून, 2004 पुर्तगाल और ग्रीस (ग्रुप ए) स्पेन और रूस (ग्रुप ए) 13 जून 2004 स्विट्ज़रलैंड और क्रोएशिया (ग्रुप बी) इंग्लैंड और फ़्रांस (ग्रुप बी)
14 जून 2004 डेनमार्क और इटली (ग्रुप सी) स्वीडन और बुल्गारिया (ग्रुप सी) 15 जून 2004 चेक गणराज्य और लातविया (ग्रुप डी) जर्मनी और हॉलैंड (ग्रुप डी) 16 जून 2004 यूनान और स्पेन (ग्रुप ए) रूस और पुर्तगाल (ग्रुप ए) 17 जून 2004 इंग्लैंड और स्विट्ज़रलैंड (ग्रुप बी) क्रोएशिया और फ़्रांस (ग्रुप बी)
18 जून 2004 बुल्गारिया और डेनमार्क (ग्रुप सी) इटली और स्वीडन (ग्रुप सी) 19 जून 2004 लातविया और जर्मनी (ग्रुप डी) हॉलैंड और चेक गणराज्य (ग्रुप डी) 20 जून 2004 रूस और यूनान (ग्रुप ए) स्पेन और पुर्तगाल (ग्रुप ए) 21 जून 2004 क्रोएशिया और इंग्लैंड (ग्रुप बी) स्विट्ज़रलैंड और फ़्रांस (ग्रुप बी)
22 जून 2004 इटली और बुल्गारिया (ग्रुप सी) डेनमार्क और स्वीडन (ग्रुप सी) 23 जून 2004 हॉलैंड और लातविया (ग्रुप डी) जर्मनी और चेक गणराज्य (ग्रुप डी) क्वार्टर फ़ाइनल 24 जून 2004 ग्रुप ए के विजेता और ग्रुप बी के उप विजेता 25 जून 2004 ग्रुप बी के विजेता और ग्रुप ए के उप विजेता
26 जून 2004 ग्रुप सी के विजेता और ग्रुप डी के उप विजेता 27 जून 2004 ग्रुप डी के विजेता और ग्रुप सी के उप विजेता सेमी फ़ाइनल 30 जून 2004 पहले क्वार्टर फ़ाइनल के विजेता और तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल के विजेता 1 जुलाई 2004 दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल के विजेता और चौथे क्वार्टर फ़ाइनल के विजेता फ़ाइनल 4 जुलाई 2004 पहले सेमी फ़ाइनल के विजेता और दूसरे सेमी फ़ाइनल के विजेता |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||